युमथांग वैली
यहाँ पर्यटकों के लिए क्या है खास जाने आगे .......
युमथांग वैली गंगटोक शहर से लगभग 140 km उत्तर की ओर स्तिथ है ।
यूमथांग वैली में सबसे खास वहां के रंग बिरंगे शिंगबा रोडोडेंड्रोन फूल है।
ये फूल फरवरी से मध्य जून के बीच में खिलता है।
इस समय युमथांग वैली में रोडोडेंड्रोन फूल की 24 से अधिक प्रजातियों को देखा जा सकता है ।
यहां पर इसके अलावा गर्म पानी वाला नदी, याक और हरे भरे घास के मैदान बेहद खूबसूरत लगती है।
यूमथांग वैली घूमने के लिए सुबह के 6:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक सबसे अच्छा होता है।
ये वैली तीनों ओर से बर्फ से ढकी विशालकाय पर्वतों से घिरी हुई है ।
share , if you like this...