गुरुडोंगमार झील टूर की सम्पूर्ण जानकारी । Gurudongmar Lake

गुरुडोंगमार झील

गुरुडोंगमार झील ( Gurudongmar Lake ) भारत के सिक्किम राज्य के उत्तरी सिक्किम में स्तिथ है । समुद्र तल से इस झील की ऊंचाई लगभग 5,430 मीटर ( 17,800  फुट ) है । यह झील भारत की सबसे ऊँची झील भी है । यहाँ की तापमान हमेशा माइनस में होता है ।   ये झील बोध , तिब्बती , संतो , हिन्दुवों और  सिक्किम के लोगों के लिये बहुत ही पवित्र है । इस झील से जुड़ी कुछ मान्यता भी है लोगों का मानना है की इस झील की पानी को घर ले जा के रखने से सुभ होता है , और जो भी लोग यहाँ पर घुमने के लिए आते है वे इस झील की पानी बोतलों में भर के जरुर ले जाते है ।                                                                                                                                                                             तो आप इस आर्टिकल में यही जानने वालें है की आप इस जगह पर कैसे पहुच सकते है , यहाँ घुमने के लिए क्या – क्या प्रक्रिया होती है क्योंकि ये जगह चीन बॉर्डर के समीप पड़ता है यहाँ आने के लिए परमिट बहुत जरुरी है तो ये भी जानेंगे की परमिट कहाँ से बनवाएं और क्या – क्या डॉक्यूमेंट जरुरी होता है इसके अलवा गुरुड़ोंगमार झील गुमने का सही समय क्या है , कहाँ ठहरें , साँस लेने की प्रॉब्लम से कैसे बचे ।

गुरुडोंगमार झील कैसे जाएँ ( how to reach gurudongmar lake from gangtok )

गुरुडोंगमार झीलटैक्सी द्वारा :- आप गुरुडोंगमर झील टैक्सी द्वारा पहुँच सकते है इसके लिए आपको टूर एजेंसी से टूर पैकेज बुक करनी होगी जो की 2 रात और 3 दिनों की होती है जिसमे आपका खाना , रहना और ट्रांसपोर्ट सामिल होती है सिक्किम टूर पैकेज के बारे आप आगे और भी जानेंगे कहाँ से बुक करे कितना पैसा लगता है । इसके अलवा आप अपनी खुद की कार से भी यहाँ पहुँच सकते है , लेकिन इसमें आपको परमिट की दिक्कत हो सकती है , नए लोगों के लिए परमिट बनवाने में थोडा यहाँ – वहाँ कूदना पड़ेगा जिससे अपना समय भी बर्बाद होगा और वही टूर एजेंसी के लोग इसे आसानी से बनवा देते है ।

बाइक द्वारा :- यहाँ पर बाइक द्वारा भी पहुंचा जा सकता है , यहाँ पर बाइक रेंट ( किराया ) में भी मिल जाती है जिसका चार्ज (1000 से 2000 per day ) के बीच होती है ।  जिसमे पेट्रोल आपका खुद का लगता है । इसके अलवा अपने खुद के बाइक से भी यहाँ पहुँच सकते है जैस राइडर लोग आते है ।

परमिट( how to get permit for gurudongmar lake )

नार्थ सिक्किम ( North Sikkim ) घुमने के लिए परमिट बहुत जरुरी है बिना परमिट के आप नार्थ सिक्किम नहीं घूम सकते है और गुरुडोंगमार झील नार्थ सिक्किम में ही पड़ता है । परमिट बनवाने के लिए आपको 18 साल का होना जरुरी है और आपके पास फोटो ,  ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड , पासपोर्ट भारत सरकार पर जारी किया जाने वाले डॉक्यूमेंट होना जरुरी है । इस परमिट को आप टूर एजेंसी द्वारा बनवा सकते है ।

नोट :- परमिट बनवाने के लिए आधार कार्ड नहीं चलता है और अगर अपने साथ 18 साल से छोटे लोग ट्रेवल कर रहें हो तो उनका अधर कार्ड लगता है और अधर कार्ड के साथ – साथ उसके पापा का ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड , पासपोर्ट लगता है ।

नार्थ सिक्किम टूर पैकेज (north sikkim tour package 2 night 3 days)

नार्थ सिक्किम के लिए टूर के लिए पैकेज बुक करने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन है । आप सिल्लिगुड़ी रेलवे स्टेशन जो की सिक्किम की नजदीकी रेलवे स्टेशन है वहाँ  ट्रेन उतरने के बाद सिल्लिगुड़ी बस स्टैंड में अपना पैकेज बुकिंग करा सकते है । इसके अलवा आप गंगटोक पहुचने के बाद वहाँ की प्रसिद्ध M . G  मार्ग में बुकिंग करा सकते है लेकिन पहले आप 5 – 6 एजेंसी में पता कर ले उसके बाद ही अपना बुकिंग करें क्योंकि सीजन के अनुसार प्राइस कम-ज्यादा होता रहता है । जहाँ आपको सबसे सस्ता पड़ता है बुकिंग वही से करें इस 2 रात और 3 दिन की पैकेज में खाना , रहना , ट्रांसपोर्ट शामिल होती है । इस पैकेज की सुरुआत कम से कम 3000 और ज्यादा से ज्यादा  5000 ( सीजन के अनुसार ) के बीच होती है लेकिन आप थोड़ी मोल – भाव कर के इसे कम भी करा सकते है । इस पैकेज में गुरुडोंगमार झील  , युमथांग वैली शामिल है इसके अलावा जीरो पॉइंट और कालापथर भी है लेकिन इसके लिए आपको 300 एक्स्ट्रा पे करना होता है टैक्सी ड्राईवर को ।

साँस की प्रॉब्लम – Is There Oxygen Problem In Gurudongmar Lake ?

नोट :-  गुरुडोंगमार झील में साँस लेने में थोड़ी प्रॉब्लम भी होती है , लेक इतनी ऊंचाई पर होने के कारन दूर – दूर कई किलोमीटर तक पेड़ – पौधा नहीं है यही मेजर प्रॉब्लम है जिससे साँस फूलने लगती है ।

बचाव :- साँस की प्रॉब्लम से बचने के लिए आप कपूर का प्रयोग कर सकते है , कपूर सूंघने से थोड़ी राहत मिलती है । कपूर आप गंगटोक से ही दवाई दुकान से खरीद सकते है । साँस की प्रॉब्लम से थोड़ी भूख भी लगने लगती है जिसके लिए आप सुखा फल ले सकते है क्योंकि वहाँ खाने को कुछ नहीं मिलता है ।

गुरुडोंगमार झील घुमने का सही समय  ( Best time to visit Gurudongmar Lake )

गुरुडोंगमर झील को लेके लोगों का सबसे बड़ा सवाल ये रहता है की क्या मैं दिसंबर में गुरुड़ोंगमार झील जा सकता हूँ ? तो इसका उत्तर है हाँ यदि आप अधिक सहाशी है और लेक को पुरे जमे हुए देखना है तो आप दिसंबर में जरुर घूम सकते है । इस समय जमे बर्फ से यहाँ की सड़क भी फिसलन भरी हो जाती है ।                                                                                                                                                                              वैसे तो यहाँ घुमने का सबसे सही समय सितम्बर से नवम्बर और फ़रवरी से मई तक सही है , और अगर आपको स्नोफॉल का मज़ा लेना है तो फिर आप दिसम्बर के आखरी सप्ताह से लेकर फ़रवरी के पहले सप्ताह तक यहाँ घुमने का प्लान करें , इस समय यहाँ पर स्नोफॉल मिलेगा लेकिन ये मौसम पर आधारित है । 

कहाँ ठहरे ?  

यहाँ ठहरने का कोई व्योस्था नहीं आपको झील घूम के लाचेन लौटना होगा । लाचेन में ठहरने के कई सारे लॉज और होटल मिल जाएगी । होटल आपको पहले से बुकिंग करनी होगी क्योंकि यहाँ होटल मिलना थोड़ा दिक्कत हो जाता है । अगर आप पैकेज द्वारा आते है तब तो ठीक है । 

इसे भी पढ़ें :- बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग की जानकारी ।

शिलोंग टूरिज्म की जानकारी

 

Leave a Comment