तिरुपति ट्रिप :- अगर आप इस विंटर वेकेशन पर अपने परिवार के साथ घुमने के लिए एक धार्मिक स्थान का तालाश कर रहे है , जहाँ पर आपको धार्मिक स्थान के साथ – साथ हरे – भरे रमणीक पहाड़ियां भी देखने को मिले तो फिर भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में स्तिथ अत्यंत धार्मिक स्थल तिरुपति आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है । तिरुपति आ कर आप धार्मिक और प्राकृतिक दोनों का ही अनुभव ले सकते है । तिरुपति ट्रिप से जुड़ी जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्योंकि हम इस आर्टिकल में तिरुपति घुमने की जानकारी के साथ-साथ तिरुपति में घुमने लायक 5 प्रमुख और प्रशिद्ध स्थलों की भी जानकारी दी है ।
50 किलोमीटर के भीतर तिरुपति के पास घूमने की जगहें। : places to visit near tirupati within 50 kms
1 . वेंकटेश्वर मंदिर । tirupati balaji mandir kahan hai :-
तिरुपति बालाजी मंदिर जिसे वेंकटेश्वर मंदिर भी कहा जाता है भारत के आंध्रप्रदेश राज्य में तिरुपति नामक शहर में स्तिथ है । भारत के जितने भी प्रमुख और प्रशिद्ध मंदिर है उनमे से एक वेंकटेश्वर मंदिर भी है । लोगों के आस्था से जुड़ी इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर जी का भव्य मूर्ति का दशन किया जा सकता है । इस मंदिर के सिखर पर एक स्वर्ण पत्थर चढ़ाया गया है । इस मंदिर की धार्मिक और आस्था की मान्यता का पता इसी ले लगाया जा सकता है की यहाँ पर भगवान वेंकटेश्वर जी का दर्शन के लिए दिनभर लम्बे – लम्बे लाइन पर खड़े होकर लोग इन्तेजार करते है । इस मंदिर का दर्शन करने के लिए हर साल लाखों लोग यहाँ पर आते है तो ये जगह आपके लिए तिरुपति ट्रिप का मस्ट विजिट प्लेस बन जाता है ।
- रेलवे स्टेशन से मंदिर की दुरी 1.5 km
- वेंकटेश्वर मंदिर का समय :- सुबह 6:30 से लेकर शाम 7:30 बजे तक ।
- तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर एंट्री चार्ज :- 300 /- प्रति व्यक्ति ।
- द्वारका तिरुमला मंदिर फ़ोन नंबर :- E.O Office, +91 8829 271436 या E-mail, : eo_dwarakatirumala@yahoo.co.in
- तिरुमला मंदिर पिन कोड :- 517504
अन्य पढ़े :- केदारनाथ यत्रा की पूरी जानकारी
2 . वराह स्वामी मंदिर । adi varaha swamy temple tirumala :-
वराह स्वामी मंदिर ठीक भगवान वेंकटेश्वर जी के मंदिर के सामने ही है । इस मंदिर में भगवान विष्णु जी का मूर्ति स्थापित है , जिसे वराह स्वामी के रूप में दिखाया गया है और पूजा भी जाता है । वेंकटेश्वर मंदिर घुमने के साथ ही इस मंदिर में घुमा जा सकता है । इस मंदिर से भी यहाँ के लोगों का बहुत ज्यादा आस्था और विस्वास जुड़ा हुआ है , तो आप तिरुपति ट्रिप में इस मंदिर का दर्शन भी जरुर करें ।
- वराह स्वामी मंदिर की टाइमिंग :- सुबह 5:00 बजे से शाम 9:00 तक ।
- वेंकटेश्वर मंदिर से वराह स्वामी मंदिर की दुरी :- ( 0 मीटर )
3 . श्री पद्मावती मंदिर । Padmavati mandir tirupati :-
ये मंदिर तिरुपति शहर से लगभग 4 . 4 किलोमीटर की दुरी पर तिरुचनुर नामक स्थान पर स्तिथ है । मंदिर में भगवान विष्णु की पत्नी श्री पद्मावती के रूप में स्थापित है । तिरुमल्ला याने की तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन के बाद सभी स्राधालू एक बार श्री पद्मावती मंदिर का भी दर्शन के लिए जरुर आते है । तो आप अपने तिरुपति ट्रिप में इस जगह भी घूम सकते है ।
-
पद्मावती मंदिर तिरुपति समय । padmavati mandir tirupati timings :- सोमवार:- सुबह 7 बजे से 11 : 30 तक , दोपहर 12 :30 से शाम 6 बजे तक , शाम 7 बजे से 9 बजे तक मंगलवार:-सुबह 7 से 11 :30 , दोपहर 12:30 से शाम 6 बजे , शाम 7 से 9 बुधवार:-सुबह 7 से 11 :30 , दोपहर 12:30 से शाम 6 बजे , शाम 7 से 9 गुरुवार:-सुबह 7 से 11 :30 , दोपहर 12:30 से शाम 6 बजे , शाम 7 से 9 शुक्रवार:- सुबह 8 :30 से 11 :30 , दोपहर 12:30 से शाम 6 बजे , शाम 7 से 9 सनिवार:- सुबह 7 से 11 :30 , दोपहर 12:30 से शाम 6 बजे , शाम 7 से 9 रविवार:-सुबह 7 से 11 :30 , दोपहर 12:30 से शाम 6 बजे , शाम 7 से 9
4 . चंद्रगिरी किला । Chandragiri tourist places :-
तिरुपति ( तिरिमल्ला ) से चंद्रगिरी किला की दुरी लगभग 11 किलोमीटर है । यह किला भारतीय इतिहास का वास्तुकला का जीता जगता उधाहरण है । यह किला पहाड़ी पर स्तिथ है और यही इस किला को और भी खुबसूरत बनती है । यहाँ पर लोग किला के इतिहास के अलावा इसके चारो तरफ के नज़ारा का भी लुप्त उठा सकते है, और यही कारण भी है की यह किला लोगों को खूब आकर्षित करती है । 856 मीटर ऊँची यह किला देखने योग्य है तो आप अपने तिरुपति ट्रिप के लिस्ट में इस जगह पर जरुर जोड़ सकते है ।
5 . थाल कोनम । talakona tirumala :-
धार्मिक और आस्था वाले जगह तिरुपति से यह स्थान एक अलग प्राकृतिक अनुभव के साथ 40 किलोमीटर दूर पर स्तिथ है । यह स्थान एक अत्यंत सुंदर प्राकृतिक पिकनिक स्पॉट है , यहाँ पर लोग प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेने के लिए आते है । यहाँ पर खाने – पिने से लेकर मनोरंजन की सारी सुविधाएं उलब्ध है । तिरुपति ट्रिप के धार्मिक स्थलों में घुमने के बाद सबसे अंत में लोग यहाँ पर अपना समय बिताने और एन्जॉय करने जरुर आते है , तो आप भी यहाँ पर एक बार जरुर घूमें ।
तिरुपति । Tirupati trip in hindi
दक्षिण भारत में स्तिथ ये तिरुपति भारत के प्रमुख और प्रशिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है । तिरुपति जिसे तिरुमला के नाम से भी जाना जाता है । भगवान वेंकटेश्वर जी का मंदिर तिरुपति को दक्षिण भारत में और भी प्रशिद्ध बना देती है । इस अत्यंत धार्मिक स्थल में भगवान वेंकटेश्वर जी का दर्शन करने के लिए देश के कोने – कोने से पर्यटकों का आना-जाना सालों भर लगा रहता है । तिरुपति भ्रमण का सबसे अच्छा समय ठण्ड के मौसम में दिसम्बर से फ़रवरी तक का है ।
तिरुपति कैसे जाएँ ? tirupati balaji kaise jaye
वैसे तो आप तिरुपति सड़क मार्ग , हवाई मार्ग दोनों से ही पहुच सकते है लेकिन तिरुपति जाने के लिए रेल मार्ग सर्वाधिक उचित है । क्योंकि यह सस्ता और आरामदायक होता है । तिरुपति शहर देश के सभी छोटे – बड़े शहरों के रेल मार्ग से सीधी रेल सेवाओं से जुड़ा हुआ है । अगर हो सके तो आप तिरुपति रेल द्वारा आने का प्रयाश जरुर कर सकते है ।
तिरुपति में कहा ठहरें ? tirupati accomodation
तिरुपति में ठहरने के लिए कई सारे ऑप्शन है , यहाँ पर होटल , डाक बंगलें , सर्किट हाउस और धरमशाला ठहरने का उचित जगह है । अगर आप होटल में ठहरते है तो फिर एक दिन और एक रात का 500 से 2500 तक के होटल मिल जायेगा लोग अपने आराम के अनुशार होटले लेते है तो फिर आप अपना होटल की व्योस्था देखकर होटल का चुनाव कर सकते है ।
निष्कर्ष । conclusion :-
दक्षिण भारत के इस अत्यंत धार्मिक स्थल पर आप एक बार जरुर घुमने के लिए जाएँ । इस ट्रिप में आप अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी के साथ जा सकते है । उम्मीद है की हमने जो तिरुपति ट्रिप से जुड़ी जानकारी दी है जैसे की तिरुपति टूर , तिरुपति में घुमने लायक 5 सबसे बेस्ट प्लेस , तिरुपति कैसे पहुचें और साथ ही तिरुपति में ठहरने के लिए उचित जगह इन सभी जानकारी से आपके तिरुपति ट्रिप अच्छा से बीतने वाला है । इसके अलावा तिरुपति ट्रिप से जुड़ी कोई सवाल अपने मन में अभी है तो फिर आप हमें इस आर्टिकल के अंत में टिप्पणी बॉक्स में टिप्पणी कर सकते है हम आपका जवाब जरुर देंगे ।
अन्य पढ़े :- चारधाम यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी