कुनो नेशनल पार्क की महत्वपूर्ण जानकारियां ।

कुनो नेशनल पार्क की 3 महत्वपूर्ण जानकारियां ।

कुनो नेशनल पार्क : kuno national park is located in which state

कुनो नेशनल पार्क भारत के मध्य प्रदेश राज्य के श्योपुर जिले में स्तिथ एक वन्यजीव अभ्यारण्य है । कुनो नेशनल पार्क चारो तरफ से विन्ध्य के ढलान वाले पहाड़ियों से घिरा हुआ है , वनस्पतियों और वन्य जीवों के लिए यह एक सुरक्षित आश्रय स्थल है । कुनो नेशनल पार्क का नाम यहाँ पर स्तिथ कुनो नदी से पड़ा है ।कुनो नेशनल पार्क

कुनो नेशनल पार्क 750 वर्ग किलोमीटर की चेत्रफल में फैला हुआ है , यहाँ की शांत नदियाँ और वन्य जिव के आवाज से गूंजता हुआ जंगल इसे और भी आकर्षक बनती है । इस पार्क का निर्माण 1981 में ही हो गया था लेकिन इस पार्क को राष्ट्रिय स्तर का दर्जा 2018 में दिया गया है । इस पार्क में पर्यटकों के प्रवेश के लिए कुल 3 मुख्य द्वार बनाया गया है , हाल ही में इस पार्क में श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निमिबिया से लाये गए 8 अफ़्रीकी चीता को छोड़ा गया है । इसके अलावा भी आप यहाँ पर कई सारे अन्य वन्य जीवों को देख सकते है ।

कुनो नेशनल पार्क कैसे पहुचे ? kuno national park madhya pradesh

  • हवाई मार्ग द्वारा ( Kuno National Park By Air ) :- कुनो नेशनल पार्क की  निकटतम एअरपोर्ट ग्वालियर है । देश के प्रमुख शहर दिल्ली से यहाँ के लिए सीधी एयरलाइन्स की सुविधा उपलब्ध है । फिर ग्वालियर से कुनो नेशनल पार्क से  निकटतम शहर ससैपुरा बस स्टैंड तक बस द्वारा पंहुचा जा सकता है इसके बाद ससैपुरा बस स्टैंड से कुनो नेशनल पार्क तक के लिए टैक्सी मिल जाएगी ।
  • रेल मार्ग द्वारा ( Kuno National Park By Train ) :- कुनो नेशनल पार्क से निकटतम रेलवे स्टेशन शिवपुरी है । शिवपुरी रेलवे स्टेशन देश के कई छोटे – बड़े शहरों से सीधी रेल सेवाओं से जुड़ी हुई है । शिवपुरी शहर से कुनो नेशनल पार्क की दुरी 114 किलोमीटर है , शिवपुरी रेलवे स्टेशन के बाहर से पार्क तक के लिए आसानी से बस या टैक्सी मिल जाती है ।
  • सड़क मार्ग द्वारा ( Kuno National Park By Road ) :- पार्क के निकटतम शहर विजयपुर और श्योपुर दोनों ही राज्य के मुख्य शहर ग्वालियर , शिवपुरी और मोरेना से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है । विजयपुर से पार्क की दुरी 43 किलोमीटर है । यहाँ की निकटतम बस स्टैंड ससैपुरी में स्तिथ है ।

कउनो राष्ट्रीय उद्यान ? Best places To Visit while traveling Kuno National Park

 

ग्वालियर ।  Gwalior Tourism In Hindi  :-

ग्वालियर मध्य प्रदेश में स्तिथ एक खुबसूरत शहर है , यह एक अति प्राचीन नगर है । ग्वालियर एक प्राचीन शहर होने के साथ ही भारतीय इतिहास में यह एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र के रूप में जगमगाता रहा है । ग्वालियर अपने साहित्य , संगीत , काव्य , चित्रकला , शिल्प और हस्तकला आदि के लिए पुरे देश में विख्यात है ।

ग्वालियर में घुमने लायक 10 प्रमुख जगह ( 10 Best Places To Visit In Gwalior )  :-
  • ग्वालियर फोर्ट
  • जय विलास पैलेस
  • गुजारी महल
  • तुंब ऑफ़ तस्सेन
  • तेली का मंदिर
  • सास बहु टेम्पल
  • स्सिन्डिया म्यूजियम
  • तुंब ऑफ़ चौस मुहम्मद
  • सूर्य मंदिर
  • ग्वालियर जू

शिवपुरी । Shivpuri Tourism In Hindi :-

प्राचीन में सीपरी नाम से जाना जाने वाला यह नगर एक प्राचीन और धार्मिक शहर है । भगवान शिव के नाम से इस शहर का नाम शिवपुरी पड़ा है । शिवपुरी शहर समुद्र तल से लगभग 478 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है । ऊंचाई पर स्तिथ होने के कारण इस शहर से दिखने वाला अद्भुत नज़ारा लोगों को खूब आकर्षक लगती है ।

शिवपुरी में घुमने के 9 प्रमुख स्थल ।  Shivpuri Tourist Places :-
  • माधव नेशनल पार्क
  • छतरी
  • माधव विला पैलेस
  • भदैया कुंड
  • सख्या सागर लेक
  • पनिहार
  • बानगंगा
  • करेरा बर्ड सैंक्चुअरी
  • शिव चतुर्दशी

मोरेना । Morena Tourism In Hindi :-

मोरेना अपने धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रशिद्ध है । धार्मिक स्थल होने के कारण यहाँ पर ज्यादातर धार्मिक लोग आना पसंद करते है । धार्मिक स्थल होने के अलावा यहाँ पर एक अलग वन्यजीव अभ्यारण्य का भी अनुभव किया जा सकता है । कुनो नेशनल पार्क भ्रमण के बाद यहाँ पर भी घुमा जा सकता है ।

मोरेना घुमने के 5 प्रमुख जगह । 5 Best Places To Visit In Morena :-
  • मितावली टेम्पल
  • बतेसर ग्रुप ऑफ़ टेम्पल
  • शनि देव टेम्पल
  • ककोन मठ टेम्पल
  • प्राचीन श्रीनेस ऑफ़ मोरेना

इसे भी पढ़े :-

1 .  बंगाल टूरिज्म 

2 .     केरल यात्रा की जानकारी 

3 .   बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग

4 .  सिलोंग ट्रिप 

निष्कर्ष । Conclusion :-

उम्मीद है की कुनो नेशनल पार्क से जुड़ी जानकारियां जो हमने इस आर्टिकल में दिया है इससे आपको कूनो नेशनल पार्क भ्रमण करने में सहायता जरुर मिलेगी । साथ ही हमने पार्क कैसे पहुचे , पार्क के अलावा अगल – बगल शहरों के प्रमुख स्थलों की जानकारी  भी दी है । पार्क से जुड़ी आपकी सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा अगर इसके अलावा और भी कोई सवाल आपके मन में है तो आप हमें टिप्पणी बॉक्स में हमें टिप्पणी जरुर करें ।

धन्यवाद !

Leave a Comment