kalpa himachal pradesh : हिमाचल प्रदेश का सबसे खुबसूरत गाँव Kalpa & Nako

kalpa himachal pradesh : हिमाचल में तो बहुत सारे सुंदर गाँव है पर अभी भी हिमाचल के इस खुबसूरत सा जगह में बसा इस गाँव से अनजान हैं क्योंकि ना तो ये शिमला के पास है ना मनाली के, ये गाँव शिमला से लगभग 200 किलोमीटर दूर हिमाचल के किन्नौर घाटी में ये जगह है । जहाँ पर है बहुत खुबसूरत दृश्य और स्वर्ग जैसे गाँव और स्वर्ग जाने का रास्ता कहाँ आसान हो सकता है , दुनिया के सबसे खतरनाक सड़क में से एक भारत के तिब्बत से सुरु होती है किनौर घाटी का रस्ता और इस रास्ता का खतरनाक होना इस बात से कह सकते है की यहाँ की पहाड़ें मिटटी से नहीं बल्कि बड़े – बड़े चट्टानों से बना हुआ है और ये सड़क सुरंग की आधा खुदाई कर के बनाया गया है । पर इस रोड को पार करके आप पहुचते हो किन्नर कैलाश की ऊँची – ऊँची पहाड़ों के पास बसा हुआ एक खुबसूरत गाँव में जिसका नाम है ” कल्पा ” ( kalpa himachal pradesh )

कल्पा :  kalpa himachal pradesh

हिमाचल का ये एक छोटा सा गाँव कैलाश रेंज के सामने ऐसे लोकेटेड है मानों इस गाँव को स्पेसल इन पहाड़ों की चोटियों को देखने के लिए बसाया गया हो । इस पुरे गाँव के चारो तरफ सेब का पेड़ लगा हुआ है यहाँ की सेब वर्ल्ड फेमस है । यहाँ हर साल 15 से 20 लाख बॉक्स सेब की उत्पादन होती है । यहाँ पर कैलाश रेंज की व्यू के साथ आप सूर्यास्त और सूर्योदय भी देख सकते है जो की स्वर्ग से कम नहीं लगते है । इस रेंज की सारी चोटियाँ 19,000 फिट की ऊंचाई से भी ज्यादा की है जिसमे से यहाँ की हर एक चोटियों का यहाँ की ज़िन्दगी में एक अलग अहमियत है और जिस चोटी की वजह से इस रेंज को नाम मिला है वो है ये किन्नर कैलाश की चोटी जिसपर है 79 फिट ऊँची शिवलिंग के जैसा चट्टान । इतनी ऊंचाई पर होने के बावजूद भी यहाँ पर हर साल लाखों लोग ट्रेक कर के यहाँ तक इसकी पूजा करने के लिए जाते है ।

और एक मान्यता सबसे ज्यादा हिमाचल में है वो है देवता । हर साल अलग – अलग गाँव के लोग अपने – अपने देवता की पूजा करते है और इसे एक उत्सव की तरह मनाया जाता है इसी देवता की बिसवास के कारण यहाँ के लोगों को इतने दूर इन पहाड़ों पर रहने का हौसला मिलता है । kalpa himachal pradesh

नाकोkalpa himachal pradesh

ये तो किनौर का एक गाँव है लेकिन यहाँ पर एक और गाँव मौजूद है जो स्वर्ग जैसा सुंदर है जो की कल्पा से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। स्पीती वैली के सुरु होने से पहले है किन्नौर का सबसे ऊँचा गाँव ” नाको “

नाको : nako himachal pradesh  

लगभग 12,000 फिट की ऊंचाई में बसा ये नाको गाँव में बस कुछ 600 लोग ही रहते है और जबकि नाको भी किनौर में ही है लेकिन कल्पा से यहाँ तक आते – आते सब कुछ बदल जाता है जैसे लैंडस्केप की व्यू यहाँ का पहाड़ हरा नहीं बल्कि भूरा है यहाँ पर आपको देखने के लिए सुबसे अलग चीज जो मिलेंगी वो है यहाँ की मिटटी से बनी घर और ये घर इस तरह से बने हुए है जिसे एक साथ दूर से देखने में लगता है कोई पुराना किला हो । नाको से हिमाचल की सबसे ऊँची चोटी रिओ पुर्ग्यिल भी दिखाई देती है ।

कल्पा कैसे पहुंचे : how to reach kalpa himachal pradesh

कल्पा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला का है । शिमला से कल्पा की दुरी लगभग 244 किलोमीटर है । जो की हिमाचल प्रदेश की सबसे मेजर रेलवे स्टेशन है यहाँ से कल्पा के लिए बस और टैक्सी आसानी से मिल जाती है । इसके अलावा कल्पा आने का सबसे आसान रास्ता कालका रेलवे स्टेशन हरियाणा का है कालका देश के कई छोटे – बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है ।  kalpa himachal pradesh

अन्य पढ़ें : – भारत के 10 सबसे ज्यादा घूमें जाने वाला खुबसूरत जगहों की जानकारी । 

Leave a Comment