2024 के दशहरा में घुमने लायक भारत के 5 जगह । durga puja pandal

दशहरा में घुमने लायक भारत के 10 जगह । durga puja pandal durga puja pandal

durga puja pandal  दशहरा हिन्दू धर्म का एक ऐसा त्यौहार है जिसका इंतिजार शायद हर लोगों को होता ही है , दशहरा में पुरे 10 दिन तक लोगों में उत्साह भरा रहता है । मुख्य रूप से दशहरा को विजयदशमी भी कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि हिन्दू धर्म के अनुसार इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और दुर्गा माता भी पुरे 10 दिन के युद्ध के बाद महिषासुर का वध कर विजय प्राप्त की थी । यही कारण है की दशहरा को सत्य पर विजय के रूप में मनाया जाता है ।

ये त्यौहार हर वर्ष बड़े धूम-धाम से अक्टूबर के महीने मी मनाया जाता है , वैसे तो दशहरा का त्यौहार पुरे भारत में हर्ष और उल्लाश के साथ मनाया जाता है लेकिन भारत के कुछ ऐसे राज्य भी है जहाँ पर इस त्यौहार को बहुत ही बड़े पैमाने पर मनाया जाता है । इस त्यौहार का लुप्त उठाने देश के कई छोटे – बड़े राज्यों से यहाँ पर देखने के लिए आते है। इस आर्टिकल में हमने भारत के 10  प्रमुख जगह जहाँ पर बड़े पैमाने पर दशहरा का त्यौहार को मनाया जाता है इसके बारे में जानकारी दी है । तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और मन में कोई सवाल है तो पोस्ट के अंतिम में टिप्पणी जरुर दें । durga puja pandal

कोलकाता विजयदशमी । Dussehra in Kolkata : durga puja pandal

कोलकाता जहाँ की विजयदशमी पूरा देश में चर्चित में होती है, दशहरा के समय यहाँ का माहोल ही कुछ अलग लगती है । यह एक विकसित शहर होने के कारण यहाँ पर कई सारे अलग-अलग जगहों पर बड़े – बड़े पूजा पंडाल बनवाया जाता है , और तो और आजकल पूजा पंडाल को लेकर लोगों में एक अलग ही प्रतयोगिता का चलन सामने आ गया है की लोग एक दुशरे के तुलना में अपना पूजा पंडाल विशाल , आकर्षक , और कीमती दिखने की कोसिस करते है । दशहरा में आप यहाँ पर एक बार भी घूम अये ना तो फिर आपकी एक अलग यादगार बन जाएगी । यहाँ की बेंगोली नृत्य , यहाँ की भोग , यहाँ की पंडाल व् भव्य दुर्गा माता की मूर्ति लोगों को अपनी और आकर्षित जरुर करती है । तो आप भी इस दशहरा कोलकाता का ट्रिप जरुर बनाये । durga puja pandal

दिल्ली का रामलीला ।  delhi ramlila

दिल्ली का रामलीला जो की देश में बहुत ही लोकप्रिय है , दिल्ली का रामलीला दशहरा में घुमने लायक दूसरा सबसे प्रमुख स्थान है । इस अवसर पर थियेटर के कलाकारों को यहाँ पर रामलीला की नाटक प्रस्तुत करते हुए देख सकते है । यहाँ के लोग पुरे 10 दिन तक जब तक इस त्यौहार का समापन नहीं हो जाता है , साकाहारी खाना पसंद करते है । ये रामलीला का नाटक फेमस रामलीला मैदान में आयोजन किया जाता है जो की पुरानी दिल्ली में स्तिथ है , यह मेला बहुत ही भीड़ होती है इसका कारण ये भी है की दिल्ली भारत की राजधानी भी है और ये मेला साल में एक बार लगती है । दशमी के दिन यहाँ पर रावन दहन भी होता है , जिसे भगवान राम बने व्यक्ति द्वारा दहन किया जाता है । तो आप भी यहाँ पर इस दशहरा घुमने का प्लान बना सकत है । durga puja pandal

नवरात्री महोत्सव अहमदाबाद । navratri 2022 : in Ahamdabad

अहमदाबाद  में दशहरा के नवरात्री के दिन खास त्तौर पर महोत्सव मनाया जाता है, जिसमे यहाँ के लोग रंग – बिरंगे  कपड़े पहने यहाँ की फेमस नृत्य गरबा करती है । इस नृत्य के वजह से पुरे अहमदाबाद इस दिन रंग – बिरंगे नज़र आता है । नृत्य  के अलावा यहाँ की पूजा आरती है जिसे लोग शाम के समय करते है जिसमे अच्छाई से बुराई पर जित का प्रतिक माना जाता है । इस महोत्सव का हिस्सा बनने देश के कई हिस्से से लोग यहाँ पर हर साल आते है ।  इस दशहरा आप इस जगह के बारे में एक बार जरुर सोचे । durga puja pandal

बस्तर दशहरा । Baster Dussehra Chhatishgarh in hindi

बस्तर छतीसगढ़ राज्य का एक जिला है बस्तर दशहरा जो की सबसे लम्बा चलने वाला मेला है यह मेला पुरे 75 दिनों तक चलता है , इस मेले को मुख्य रूप से यहाँ के आदिवासी समुदाय के लोग कई सारे रस्म को निभाते हुए करते है। इस मेले का सुरुआत पाठ जात्रा से सुरु होता है, और दशहरा के विजयदशमी के दिन इसका समापन होता है । विजयदशमी के दिन यहाँ के राजा के अगवानी पर विशाल रथ को खीचा जाता है । यही अच्छाई से बुराई पर जित का प्रतिक भी होता है ।

यहाँ की दशहरा पुरे देश में प्रशिद्ध है हर वर्ष लाखों लोग इस मेला में सामिल होने के लिए आते है । तो आप इस बार दशहरा में बुस्तर ट्रिप का प्लान बना सकते है ।  durga puja pandal

मडिकेरी दशहरा । Madikeri Dussehra in Karnatka in hindi

मडिकेरी भारत का स्कॉटलैंड कहा जाने वाला शहर कुर्ग में स्तिथ है जो की कर्नाटक में है , वैसे तो ये शहर अपने खुबसुरत पहाड़ी के लिए तो प्रशिद्ध है ही लेकिन यहाँ दशहरा भी पुरे हर्षो उल्लास से मनाया जाता है । इस दिन पुरे शहर रंग बिरंगे लाइट से बहुत ही आकर्षक लगती है । यहाँ पर नवरात्री के दिन खास प्र्रोग्राम का व्योस्था किया जाता है जिसे देखने लोग दूर – दूर से आते है,और रातभर लोग प्रोग्राम का लुप्त उठाते है । शाम में देवी माँ के मूर्ति के सामने आरती का आयोजन भी होता है , सभी स्राधालुओं के लिए भोग का भी इन्तिजाम होता है । तो आप इस दशहरा यहाँ के लिए भी ट्रिप प्लान कर सकते है । durga puja pandal

निष्कर्ष । conclusion

तो अगर इस दशहरा आप भी अपने शहर से दूर दशहरा के लिए खास जैसे जगहों पर घुमने का प्लान बना लिया होगा तो फिर हमारे बताये गए 5 में से 1 जगह जाने का प्लान एक बार जरुर बना सकते है । इन सारी जगहों पर आप अपने परिवार , दोस्त और जीवनसाथी के साथ ट्रिप कर सकते है ।  इसके अलावा भी कुछ और भी जगहें है जैसे :-

  • रामलीला वाराणसी
  • बठुकम्मा  हैदराबाद
  • दशहरा म्यसोर
  • दशहरा कुल्लू

तो अगर इस आर्टिकल को पढ़कर अभी भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो फिर आप हमें टिप्पणी कर सकते है ।  उम्मीद है की इस दशहरा आप कुछ अलग देखने वाले है।

धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :-

1 .  बंगाल टूरिज्म 

2 .     केरल यात्रा की जानकारी 

3 .   बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग

4 .  सिलोंग ट्रिप 

 

Leave a Comment