अंडमान निकोबार जिसे हमेशा से ही भारत का प्रमुख और प्रशिद्ध पर्यटक स्थल में से एक में गिना जाता है , भारत से 1200 समुद्री मिल दूर होने के बाद भी यहाँ पर भारतीय पर्यटकों का आकर्षण खूब रहता है । कभी काला पानी के नाम से जाना जाने वाला ये द्वीप अब 556 छोटे – बड़े द्वीपों का समूह है । प्रथम भारतीय स्वतंत्र संग्राम के बाद आजीवन कारावास की सजा काटने वाले कैदियों को यहाँ पर रखा जाता था । तो अगर आप इस सर्दी के छुट्टियों में अपने परिवार , दोस्तों व् अपने पार्टनर के साथ अंडमान निकोबार द्वीप का भ्रमण करने का प्लान बना रहे है , तो फिर इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्योंकि हम इस आर्टिकल में अंडमान निकोबार टूरिज्म से जुड़ी विसेस जानकारी दी है । andaman tourism in hindi
अंडमान निकोबार में घुमने की जगह , अंडमान निकोबार कब जाए , अंडमान में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा ,अंडमान निकोबार क्यों प्रशिद्ध है,अंडमान निकोबार घुमने का खर्च Andaman tourism in hindi , andaman nicobar tourist places, andaman and nicobar island best time to visit , how much does a andaman nicobar trip cost
अंडमान निकोबार में घुमने की जगह । Andaman Nicobar Tourist Places In Hindi
सेल्युलर जेल । Cellular Jail In Andaman Nicobar
पुरे 10 साल में बनकर तैयार होने वाला यह सेल्युलर जेल समुद्र तट के समीप बनी हुई है । तिन मंजिलों वाला यह जेल 7 भुजाओं के आकार का बना हुआ है जो की अभी जेल घर न होक एक राष्ट्रिय स्मारक है । इसे इस तरह से बनवाया गया था की इसकी सातों भुजाएं केंदीय मीनार से जुड़ी हुई है जिससे की इसका एक ही पहरेदार द्वार है , जहाँ से सारे कैदियों और पुरे जेल पर निगरानी रखी जाती थी । चारो तरफ से पानी से घिरा होने के कारण इसे काला पानी कहा जाता था , इस जेल के कुल 698 कोठरी है जो की एक दुसरे से बिलकुल एकांत में है जहाँ पर कैदी एक दुसरे से बात भी नहीं कर सकते । ये तो रही कुछ सेल्युलर जेल और उसके अन्दर की जानकारी लेकिन अगर आप यहाँ पर घुमने के लिए आते है तो सेल्युलर जेल एक बार जरुर घुमने जाए । andaman tourism in hindi
रोज़ आइलैंड: Rose Island In Hindi
“रोज़ आइलैंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बसा, एक ऐतिहासिक मणि के रूप में प्रकट होता है। पूर्व में ब्रिटिश प्रशासनिक केंद्र, इसका महत्व समय के माध्यम से गूंजता है। बंगाल की खारी आँखों की तरह की खारी आँखों के बीच, पोर्ट ब्लेयर के करीब, यह द्वीप स्वायत्त संकुल में बदल गया था जिसमें सरकारी संरचनाएँ, चर्चें, अस्पताल, एक बेकरी, और एक अप्रत्याशित आनंद—एक स्विमिंग पूल—शामिल थे।”
सामुद्रिक वस्तु संगहालय । Sea Museum In Andaman Nicobar In Hindi
समुद्र में पाई जाने वाली जिव और वनस्पतियों को इस संगहालय में संग्रह कर के रखा गया है । यहाँ पर आप समुद्र के विलुप्त हो चुके जीवों का अवसेस को आप देख सकते है ।
इसी के साथ अंडमान में एक आदिवासी वस्तु संग्रहालय भी है जहाँ पर अंडमान के आदिवासियों का फोटोग्राफ , उपयोग में आने वाली वस्तुओं और उनके दैनिक जीवन के कुछ चीजें इस संग्रहालय में रखा गया है । अगर आप अंडमान घुमने के लिए आते है तो फिर यहाँ एक बार जरुर घूमें । andaman tourism in hindi
जाली बाय । Jali Bay In Andaman Nicobar In Hindi
जाली बाय में विशेष रूप से आप नौका विहार कर सकते है , लेकिन इसमें विषेश वाली बात ये है की यहाँ पर पारदर्शी तल वाले नौका होते है जिसमे आप नौका में बैठकर निचे तैरती जलीय जीव को प्राकृतिक रूप से देख सकते है । नाव से जलीय जीव को देखने का अनुभव अलग ही होता है । इसके अलावा आप वहां की खुबसूरत वादियों का भी मज़ा ले सकते है , जाली बाय की अगल – बगल का नज़ारा और खुबसूरत जलीय जीव का दृश्य पर्यटकों को अपनी और खूब आकर्षित करती है । आप जाली बाय पोर्ट ब्लेयर से बस द्वारा वंडूर होते हुए पहुच सकते है जिसके बाद वंडूर से बोट द्वारा जाली बाय पंहुचा जा सकता है । तो आप जब भी अंडमान भ्रमण के लिए आयें तो यहाँ पर एक बार घुमने जरुर आयें । andaman tourism in hindi
अंडमान निकोबार कब जाएँ : Best Time To visit Andaman and Nicobar Island In Hindi
वैसे तो आप अपने छुटियों में कभी भी अंडमान निकोबार द्वीप घूम सकते है । लेकिन अंडमान निकोबार द्वीप घुमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से अप्रेल तक का है । तो कोसिस करें की अंडमान निकोबार घुमने का जब भी प्लान बनाये तो दिसंबर से अप्रेल के बीच में बनायें । दिसंबर से अप्रेल के बीच में यहाँ की खूबसूरती और बढ़ जाती है चारों तरफ समुद के बीच में खुबसूरत हरियाली देखने में और भी खुबसूरत लगती है , और इस समय यहाँ का मौसम भी काफी सुहावना लगता है । andaman tourism in hindi
अंडमान में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा । andaman nicobar language
अंडमान में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी और बंगला है । वैसे तो यहाँ पर इसके अलावा लेपचा , तमिल ,तेलगु , नेपाली , भोटिया और लिंबू भाषाए बोलने वाले लोग भी रहते है । अंडमान में बोली जाने वाले विभिन्न प्रकार के भाषा के पीछे भारत के लोगों का है , क्योंकि अंडमान में आदिवासियों के अलावा कई सारे लोग भी जा के वहां पर बसे हुए है । andaman tourism in hindi
अंडमान निकोबार क्यों प्रशिद्ध है ? Why Andaman Nicobar Is Famous
अंडमान निकोबार प्रशिद्ध होने का सबसे बड़ा कारण यहाँ के कालापानी का कारावास और आदिवासी जनजाति के लोग जो की वर्तमान दुनिया से बिलकुल बेखबर है । वैसे तो ये द्वीप होने कारण भी फेमस है लेकिन अधिकांस लोग इसे कालापानी के नाम से जानते है । बंगाल की खाड़ी में बसा ये 556 द्वीपों में बटी ये अंडमान निकोबार अभी पुरे दिनिया के पर्यटकों का आकर्षण का केद्र रहा है । यहाँ पर हर साल हजारों लोग भ्रमण करने के लिए आते है और यहाँ की अर्थव्योस्था में पर्यटक छेत्र का भी बहुत बड़ा हाथ है । पहले के मुकाबलें अंडमान की आधुनिक और दैनिक स्तिथि काफी बदल चुकी है और जब तक आप यहाँ की भ्रमण के लिए आते है यहाँ और भी बहुत कुछ बदल चूका होगा क्योंकि अभी यहाँ पर सभी छेत्र में तेजी से विकसित हो रही है । andaman tourism in hindi
अंडमान निकोबार घुमने का खर्च । Andaman Nicobar Trip Budget
अंडमान निकोबार घुमने में अप्रोक्स 6 से 16 दिन का ट्रिप करना पसंद करते है ज्यादातर लोग । लेकिन अगर आप ये ट्रिप खुद से करते है जैसे की अपने दोस्तों के साथ या फिर सोलो तो फिर आपका ट्रिप 9000 से 10000 के करीब लगने वाला है । और अगर आप कोई टूर पैकेज लेते है इस ट्रिप के लिए तो फिर मिनिमम 12,000 /- p/p से ट्रिप सुरु हो जाता है जो 5 N और 6 D का होता है । andaman tourism in hindi
इसे भी पढ़े :-
1 . बंगाल टूरिज्म
3 . बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग
4 . सिलोंग ट्रिप