best place to visit in bihar बिहार के 7 प्रमुख पर्यटन स्थल

बिहार best place to visit in bihar

 

best place to visit in bihar अगर घूमने की बात आती है तो लोगों के मन में सबसे पहले भारत के हिल स्टेशन के नाम आते है या फिर साउथ इंडिया के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन ही याद आते है । लेकिन जो राज्य हमारे भारत देश को दो बड़े धर्मों से रूबरू कराया बौद्ध और जैन धर्म वो बिहार राज्य घूमने के नाम से बहुत कम लोग ही आते है। तो अगर आप अपने नेक्स्ट टूर प्लान में बिहार जैसे राज्य में जाने का बना रहे है , और आपको नहीं पता की बिहार में कहाँ- कहाँ घुमा जाए तो इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढ़े क्योंकि हम इस आर्टिकल में बिहार के 7 प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी  दी है।

बिहार के 7 प्रमुख पर्यटन स्थल ( best place to visit in Bihar )

 

1. नालंदा विश्वविद्यालय ( Nalanda in Bihar)

नालंदा विश्वविद्यालय जो की भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। कहा जाता है यहाँ पर भगवान बुद्ध आम के बाग के पास कभी भाषण भी दिये थे । यहाँ पर कई सारे चीनी लोग भी आये सालों साल यहाँ पर रहे और शिक्षा ग्रहण किये, यहाँ पर महावीर भी अपने जीवन काल के 14 मोनसुन सीजन बिताए थे । लेकिन अभी नालंदा विश्वविद्यालय का केवल खंडहर ही बचा हुआ है फिर भी इस प्राचीन विश्वविद्यालय को लोग देखने इसके इतिहास के बारे में जानने यहाँ पर आते है। यहाँ पर हर साल देश विदेश से लाखों लोग भ्रमण करने के लिए आते है। best place to visit in bihar

2. पटना ( Patna in Bihar in Hindi)

पटना जिसे कभी पटलीपुत्र के नाम से भी जाना जाता था यहाँ पर कई सारे शासकों ने शासक किया यही कारण है की पटना शहर ऐतिहासिक साक्ष्यों को समेटे हुआ है। यहाँ पर सबसे ज्यादा इतिहास मे रुचि रखने वाले लोग आना पसंद करते है , लेकिन अभी पटना पुरा बदल चुका है अभी यहाँ पर कई सारे बड़े- बड़े बिल्डिंग, पार्क, मॉल्स आदि बन गया है। इस शहर का प्राचीन भारतीय संस्कृति और राष्टृवादी आंदोलन को बढ़ावा देने मे सबसे बड़ा योगदान भी है । best place to visit in bihar

पटना के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल ( best place to visit in patna ):-

  1. गाँधी संग्रहायल 
  2. गोलघर 
  3. कुम्हरार 
  4. संजय गाँधी जैविक उधान 
  5. शहीद स्मारक 
  6. पटना संग्रहालय 
  7. पत्थर की मस्जिद 

3 . पटना का गोलघर ( Golghar in Patna in Hindi)

पटना का गोलघर को बनाने मे पूरे 16 वर्ष लगे थे इसका निर्माण 1770 मे शुरू की गई थी और 1786 में बनकर तैयार हो गया था। इसे मुख्य रूप से अन्न को संग्रह करके रखने के लिए किया गया था , क्योंकि यह अकाल के समय लोगों का काम आ सके। यह गोलाकार आकृति का बना गोलघर बिना किसी स्तंभ का बना हुआ है। गंगा नदी से करीब 100 मीटर की दूरी पर बना यह गोलघर बांकीपुर मुहल्ले मे स्थित है, इसके उपर जाने के लिए दोनों तरफ से सीढ़ी का निर्माण भी किया गया है । यहाँ पर लोग चढ़ के पटना शहर के व्यू को एंजॉय करते है।best place to visit in bihar

4. गया ( Gaya in Bihar)

मगध साम्राज्य का अभिन्न अंग रह चूका “गया” बिहार राज्य की राजधानी पटना से इसकी दुरी लगभग 178 किलोमीटर है । फल्गु नदी के किनारे बसा हुआ यह खुबसूरत शहर लोगों को खूब आकर्षित करती है , इस शहर के चारो और फैली खुबसूरत पर्वत इस शहर की खूबसूरती को और बढ़ा देती है । इस शहर में ज्यदा ऐतिहासिक , धार्मिक और सांस्कृतिक प्रेमी लोग घूमना पसंद करते है । वैसे तो यहाँ पर घुमने के लिए कई सारे मंदिर , स्तूप, पहाड़ आदि है । best place to visit in bihar

गया के कुछ प्रमुख स्थान ( Famous places of Gaya ) :-

  1. अहिल्याबाई का मंदिर
  2. अशोक स्तूप
  3. विष्णु पद मंदिर
  4. सूर्य कुंड
  5. सीताकुंड
  6. कवलि देवी का मंदिर
  7. प्रेतशील पहाड़
  8. मंगल गौरी का मंदिर
  9. जनार्दन मंदिर
  10. ब्रम्हयोनी पहाड़

5 . बोधगया ( Bodhgaya in Bihar in Hindi )

प्राचीन समय में उरुविल्ला नाम से जाना जाने वाला “बोधगया” गया से लगभग 11 किलोमीटर दूर है । निरंजना नदी के तट पर बसा  हुआ यह शहर विदेशी लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा है । भगवान बुद्ध के इस कर्मस्थली पर लोग शांति , करुणा , और प्रेम के भाव को अनुभव करने के लिए आते है । बोधगया का प्रसिद्ध मंदिर महाबोधि मंदिर का निर्माण 5 वीं सताब्दी के पूर्व में हुआ था , इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 170 फुट है जो की देखने में इसे और भी भब्य बनाती है । best place to visit in bihar

बोधगया के कुछ प्रमुख स्थान ( best places to visit in Bodhgaya ) :-

  1. महाबोधि मंदिर
  2. बोधि वृक्ष
  3. बज्रासन
  4. चक्रमण स्थल
  5. मुचलिंद सरोवर
  6. बुद्ध प्रतिमा
  7. धर्म – चक्र
  8. अशोक स्तंभ
  9. मनौती दीप केंद्र
  10. संग्रहालय

इसे भी पढ़े :-

1 .  बंगाल टूरिज्म 

2 .     केरल यात्रा की जानकारी 

3 .   बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग

4 .  सिलोंग ट्रिप 

 

6 . वैशाली ( Vaishali in Bihar in Hindi )

“बसाढ़” गाँव के आसपास में स्तिथ वैशाली का पता अलेक्सेंडर कनिंघम ने करीब 2 साल तक अपने घोर छानबीन के बाद लगाया था । पहले वैशाली का महत्व को लोग नहीं जानते थे लेकिन सन 1834 ईसवी में स्टीवेंसन नामक विद्वान ने वैशाली पर प्रकाश डाल कर वैशाली का महत्व लोगों के सामने लाये । 19 वीं सदी में यहाँ के अनेक स्थानों पर खुदाई भी हुई थी, जिससे मिलने वाले पुरातन इतिहास से सम्बंधित अनेक प्रकार के वस्तुओं को कोलकाता और पटना के संग्रहालय में संग्रहित करके रखा गया है। यहाँ से भगवान बुद्ध से जुड़ी कुछ अवसेश भी मिले है । अभी वैशाली पर्यटकों के लिए बिहार का मुख्य केद्र भी बन गया है , यहाँ पर हर वर्ष लाखो लोग घुमने और इतिहास को जानने के लिए आते है । best place to visit in bihar

वैशाली के कुछ प्रमुख स्थल ( Best places to visit in Vaishali ) :-

  1. राजा विशाल का गढ़ 
  2. हरिकटोरा मंदिर  
  3. अभिषेक पुष्करिणी 
  4. शरिरावशेष
  5. संग्रहालय 
  6. विश्व शांति स्तूप 
  7. अशोक स्तंभ 
  8. मरकटहद (रामकुंड )

7 . राजगीर ( Rajgeer in Bihar in Hindi ) 

वसुमती , कुशागपुर और राजगृह अनेकों काल में अनेक प्रकार के नाम से जाना जाने वाला राजगीर एक प्रशिद्ध टूरिस्ट स्थान है । यहाँ पर प्राचीन काल में कई सारे राजावों द्वारा युध्य लड़ा गया था । यही पर सम्राट जरासंध ने अपने कई सारे प्रतिद्वंदी राजावों से युद्ध लड़के राजगीर के दुर्ग में नजरबंद किया था । महाभारत काल के भीम ने भी 28 दिनों तक मल युद्ध कर के यही पर जरासंध का वध किया था। ये तो रही कुछ इतिहास की बातें लेकिन अभी राजगीर में काफी कुछ बदल गया है यहाँ पर मंदिरों और भवनों के अलवा कई सारे टूरिस्ट प्लेसेस का भी निर्माण किया गया है । यहाँ का अभी सबसे फेमस स्काई वाल्क है जिसमे चलने का एक अलग ही एंजोयमेंट है लोग सबसे ज्यादा यहाँ इसी के कारण आकर्षित हो रहे है । best place to visit in bihar

राजगीर के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल ( Famous places of Rajgeer ) :-

  1. पंच पहाड़ी 
  2. अजातशत्रु का गढ़ 
  3. बम्रीज मंदिर 
  4. गर्म पानी का झरना 
  5. जरासंध की बैठक 
  6. बिंबिसार की जेल 
  7. मनियार मठ 
  8. विश्व शांति स्तूप 
  9. वेणुवन 
  10. वीरायतन 

 

Leave a Comment