best sikkim tourist places
सिक्किम भारत के बेस्ट हिल स्टेशनों के लिस्ट में शामिल है , सिक्किम अपने पहाड़ी छेत्र और दुनिया के तीसरे सबसे ऊँचा चोटी कंचनजंघा के लिए देश-विदेश में भी प्रशिद्ध है । क्योंकि सिक्किम राज्य चीन से सटा हुआ है और यहाँ से कंचनजंघा पर्वत की खूबसूरती देखते ही बनती है और यहाँ की प्राकृतिक छटाएं लोगों का मन मंत्र्मुग्द कर देती है । वैसे तो कंचनजंघा व्यू के अलावा सिक्किम में घुमने और देखने के लिए कई सारे जगह है,जो की आपको इस आर्टिकल में सिक्किम के 10 बेहद खुबसूरत जगह के बारे में हमने बताया है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े । पुरे सिक्किम में सिक्किम की राजधानी गंगटोक सबसे ज्यादा फेमस है सिक्किम ट्रिप में अये लोग गंगटोक में ही अपना शरण लेना ज्यादा पसंद करते करते है इसके बारे में आप आगे जरुर पढेंगे । ज्यादातर लोग अपना सिक्किम ट्रिप गंगटोक शहर से ही सुरु करते है क्योंकि यहाँ पर सारी सुविधा उपलप्ध है आप यही से अपना सिक्किम टूर पैकेज भी बुक करा सकते है , नार्थ सिक्किम ( 2 रात और 3 दिन ) , ईस्ट सिक्किम ( 1 दिन ) दोनों का अलग – अलग पैकेज होता है। गंगटोक में कई सारे टूर एजेंसी वालों का शॉप मिल जायेगा । गंगटोक का सबसे फेमस जगह मॉल रोड है चाहे रहना,खाना ,नाईट व्यू हो ।
सिक्किम के 11 बेहद खुबसूरत जगह (11 Best Places Of Sikkim Tourism)
तशी व्यू पॉइंट :- सिक्किम के मुख्य शहर गंगटोक से मात्र 8 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ ये तशी व्यू पॉइंट शहर से काफी नजदीक होने के साथ टूरिस्ट को खूब लुभाता है।” तशी व्यू पॉइंट ” नाम से ही पता चल रहा है की यह एक व्यू पॉइंट है और यहाँ से खुबसूरत कंचनजंघा पर्वत और सिनोलयु पर्वतों का व्यू एन्जॉय किया जा सकता है । यहाँ खुबसूरत वादियाँ के साथ एक शांत वातावरण का भी अहसास होता है । best sikkim tourist places
कुटीर उधोग संस्थान :- अगर आपको सिक्किम ट्रिप में खरीददारी करनी है तो फिर कुटीर उधोग संस्थान आपके लिए बेस्ट जगह हो सकता है । यहाँ पर घुमने के साथ -साथ लोग अपने परिवार या अपने प्रियजनों के लिए यहाँ के लोगों द्वारा हाथों से बनाया हुआ वास्तु , शालों , गुड़ियों तथा कम्बलों का खरीददारी कर यादगार के तौर पर भेंट भी करता है । best sikkim tourist places
आर्किड सैंक्चुअरी :- शहर से काफी नजदीक मात्र 3 किलोमीटर पर बना यह आर्किड सैंक्चुअरी घुमने के लिए बसंत ऋतू सबसे बेस्ट है , क्योंकि बसंत ऋतू के समय पर इन आर्किड के फूलों का सुन्दरता और भी बढ़ जाती है । यहाँ पर नार्मल आर्किड के अलावा आर्किड के कई सरे और किस्मों को संरक्षित कर रखा गया है , लोग यहाँ पर एक बार घूमना जरुर पसंद करते है । best sikkim tourist places
गणेश टोक :- तशी व्यू पॉइंट के तरह ही यहाँ से कंचनजंघा पर्वत का शानदार नज़ारा का लुप्त आप उठा सकते है । गंगटोक शहर से 7 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ ये गणेश टोक तशी व्यू पॉइंट से दुरी में लगभग मिलता-जुलता है, यहाँ से जो कंचनजंघा पर्वत का नज़ारा देखने को मिलेगा वो आपको यहाँ पर बार-बार आने को मजबूर कर देगा , यही कारण है की लोग यहाँ पर आने से खुद को रोक नहीं पाते है। best sikkim tourist places
त्सुकलाखांग :- खुबसूरत वादियों से दूर लेकिन खुबसूरत वादियों के बीच इतिहास का एक अनोखा टूरिस्ट स्पॉट त्सुकलाखांग वास्तव में सिक्किम के पूर्व राजावों का मंदिर है । इस भव्य और आकर्षक मंदिरों में भगवान बुद्ध की एक से बढकर एक बड़े – बड़े मूर्तियों को देखने में एक अलग ही शक्ति का अहसास होता है। साथ ही यहाँ के मंदिरों के दीवारों पर कई सारे छोटे -छोटे बारीकियों से बनाई गई चित्रकलाओं को भी देखा जा सकता है । बड़े – बुजुर्ग व इतिहास प्रेमी लोग यहाँ पर घूमना ज्यादा पसंद करते है । best sikkim tourist places
एक्वेरियम :- यहाँ पर सिक्किम में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार के मछलियों के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के मछलियों को भी देख सकते है । यहाँ पर मछली से जुड़ी प्रमुख जानकारी भी ले सकते है जैसे मछली के नाम , उसके व्योहार आदि । यह मछलीघर शहर के पालजोर स्टेडियम के पास स्थित है । यहाँ पर अपने परिवार व बच्चो के साथ आप घूम सकते है । best sikkim tourist places
रूमटेक मठ :- पुरे दुनिया में धार्मिक कलाक्रित्यों के लिए प्रसिद्ध यह खुबसूरत रूमटेक मठ गंगटोक शहर से 24 किलोमीटर दूर है । विश्व में रूमटेक मठ की 200 शाखाएं है । इस मठ में विश्व के कुछ धार्मिक कला कृति को संग्रहित कर के रखा गया है । इस मठ का एक अपना विस्वविद्यालय भी है , और अगर यहाँ घुमने की बात की जाये तो आप यहाँ धार्मिक कला कृति के अलवा यहाँ की सुन्दर छटाओ को भी निहार सकते है । best sikkim tourist places
डियर पार्क :- इस पार्क में आप सुन्दर हिरणों के अलावा खुबसूरत फूलों के बाग़ को भी देख सकते है । यहाँ पर आप सुन्दर कस्तूरी हिरणों को चौकड़ी भरते देख सकते है । इस पार्क में लोग हिरणों को देखने के अलवा पिकनिक मानाने भी आते है , यहाँ पर अपने परिवार के साथ आप अपना पूरा दिन बिता सकते है । छोटे बच्चों को यह जगह बेहद पसंद आता है । best sikkim tourist places
कंचनजंघा नेशनल पार्क :- इस पार्क का नाम से ही पता चल रहा है की यहाँ से आप कंचनजंघा पर्वत का सुन्दर व्यू भी देख सकते है । इस पार्क में आपके कदम पड़ते ही यहाँ से बाहर निकलने का मन नहीं करेगा क्योंकि यहाँ पर आप एक से एक खूंखार जानवर तो सुन्दर मृग और दूर दिखती कंचनजंघा पर्वत की छठा को निहारने में खुद को खो दोगे । यहाँ पर आप हिम तेंदुआ , याक , हिमालयन भालू ,भौकने वाला हिरण , रेड पांडा , तेंदुआ के सक्ल वाला बिल्ली जैसे और अन्य जानवर देख सकते है ।
खेचोपालरी झील :- सिक्किम के लोग इस झील को बहुत पवित्र मानते है यही कारण है की इस झील का नाम खेचोपालरी झील पड़ा क्योंकि खेचोपालरी का शाब्दिक अर्थ है – मनोकामना । यह झील पवित्र होने के साथ साथ बेहद खुबसूरत भी है, इस झील की सुन्दरता को शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता है क्योंकि इस झील का सुन्दरता और पवित्रता यहाँ आने से ही आपको पता चल सकता है ।
छंगु लेक :- पुरे 1 किलोमीटर में फैला ये पवित्र छंगु लेक शहर से 35 किलोमीटर दूर होने के साथ-साथ लगभग 12,210 फुट की ऊंचाई पर स्तिथ है । छंगु लेक की सुन्दरता सर्दियों में कई गुना बढ़ जाती है , क्योंकि सर्दियों के मौसम में झील का पानी पूरी तरह से जैम जाता है । इस झील के किनारे आप झील के व्यू के आनंद के साथ – साथ याक के सवारी भी एन्जॉय कर सकते है ।
सिक्किम के कहाँ ठहरें ( best sikkim tourist places)
सिक्किम ट्रिप में आयें लोग सिक्किम की राजधानी गंगटोक में रहना ज्यदा बेटर मानते है और है भी क्योंकि यहाँ पर आपको आपके बेसिक नीड के सारे वास्तु मिल जायेगा जैसे रहना, खाना , टूर पैकेज , बैंक ATM आदि । वैसे तो सिक्किम ट्रिप के लिए जादातर लोग सिक्किम टूर पैकेज लेना ज्यादा पसंद करते है । लेकिन वैसे लोग जो कोई भी पैकेज नहीं लेते है , वे अपना रहने का इन्तिजाम यहाँ पर आने के बाद ही करे तो बेहतर होगा क्योंकि कॉस्ट अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सके । best sikkim tourist places
सिक्किम घुमने का सबसे अच्छा समय ( sikkim tourism best time to visit )
वैसे तो सिक्किम ट्रिप के लिए मार्च से मई तक का सबसे बेस्ट समय है लेकिन लोग अक्टूबर से मध्य दिसम्बर में भी सिक्किम घूमना पसंद करते है क्योंकि इस समय स्नो फॉल को भी एन्जॉय कर सकते है । और अगर आप मार्च से मई के मध्य में यहाँ आते है तो फिर आपको खुले आसमान , जमा हुआ बर्फ और खुबसूरत वादियाँ को एन्जॉय कर सकते है ।best sikkim tourist places
इसे भी पढ़े :-
1 . बंगाल टूरिज्म
3 . बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग
4 . सिलोंग ट्रिप