Dalhousie Trip 6 टूरिस्ट स्पॉट हनीमून हिल स्टेशन डलहौजी के

डलहौज़ी (Dalhousie Trip)

हिमाचल के बेहद खुबसूरत हिल स्टेशन में एक डलहौज़ी जो की हनीमून के लिए प्रशिद्ध हिल स्टेशन है । यहाँ हर साल नए शादी के जोड़े अपने लाइफ पार्टनर के साथ  यहाँ अपन सुन्दर हनीमून का समय बिताने जरुर आते है ।  सबसे ज्यादा यहाँ पर गर्मी में लोग घुमने आते है क्योंकि गर्मी में भी यहाँ पर गर्मी का एहसास नहीं होता यहाँ का मौसम पुरे साल सुहावना रहती है । डलहौज़ी अपने प्राकृतिक खूबसूरती और हरे – भरे खुबसूरत मैदान के लिए प्रसिद्ध प्रशिद्ध है । इसकी इतिहास की बात की जाए तो डलहौज़ी को अंग्रेजो के लिए विकसित किया गया था । यह जगह अंग्रेजों को बेहद पसंद था । इसलिए वे इस जगह को टूरिस्ट के लिए ज्यादा से ज्यादा विकसित किये और इसे एक खुबसूरत हिल स्टेशन के रूप में देश के सामने सबसे ज्यादा घुमे जाने वाला हिल स्टेशन बना दिए ।  हिमालय  के गोद में बसे इस खुबसूरत शहर टूरिस्ट को इतना आकर्षित करता है की यहाँ सीजन में घुमने के लिए अपना होटलें और पैकेज 1 से 1.5 महिना पहले बुक करना पड़ता है । यहाँ से पंजाब के कुछ मैदानी इलाके और कश्मीर के कुछ विशालकाय हिमानी चोटियों का नज़ारा देखते ही बनती है ।  Dalhousie Trip

 डलहौज़ी में घुमने की जगह ? ( dalhousie tourists places in hindi )

  1. डायना कुंड (Dayna Kund dalhousie  )यह सहर की सबसे ऊंचाई पर स्थित एक बेहद खुबसूरत पर्यटन स्थल है । ऊँची स्थान पर होने के कारण ही यहाँ पर लोग सबसे ज्यादा आना पसंद करते है । क्योंकि यहाँ पर एक बार  पहुचने के बाद लगता है , जैसे आस – पास के पर्वत छोटे पड़ गये हों । यहाँ से कलकल करती पुरे देश में नामित  रावी ,व्याश और चिनाब नदियों  की  बहती हुई खुबसूरत नज़ारा  देखना बहुत ही मनोरम  और मनमोहक लगता है । Dalhousie Trip
  2. सातधरा  (Satdhara dalhousie  )सातधरा  डलहौज़ी का एक खुबसूरत  जलप्रपात है जो की पंजपुला  मार्ग पर स्तिथ है पंजपुला ट्रिप के साथ ही सतधरा भी घुमा जा सकता है । इसका पानी बिलकुल सुद्ध और रोग निवारक माना जाता है , यहाँ के पानी से यहाँ के लोगों का एक अलग सी आस्था जुड़ा हुआ है । जो भी लोग यहाँ  भ्रमण करने के लिए आते एक बार यहाँ के पानी में खुद को नहाने  से मना कर पाना मुश्किल हो जाता है । यह झरना का नाम सातधरा  होने का  भी एक कारण  है  यह झरना कभी छोटी -छोटी सत्धारावों  में गिरता था ।Dalhousie Trip
  3. पंजपुला (Panjpula dalhousie  )-डलहौज़ी के पंजपुला अजित सिंह रोड में स्तिथ एक रमणीक स्थल है । यहाँ लोग यहाँ की धार्मिक होने के कारण यहाँ एक बार जरुर आते है । इसका नाम पंजपुला  5 छोटे पुलों के निचे बहती जलधारा के कारण पड़ा है , यह जलधारा लोगों को अपनी और एक बार जरुर आकर्षित करती है , यहाँ पर पिकनिक एन्जॉय किया जा सकता है । Dalhousie Trip
  4. झंदरी घाटी (Jhandri Ghati dalhousie  )– झंदरी घाटी पुराने तथ्यों और इतिहास के बारे में जानने और सिखने के सौकीन लोग सबसे ज्यादा आना पसंद करते है , यहाँ पर पुरानी इमारतों और पुराने खंडहरों  को देखने का एक अलग ही मज़ा है ।
  5. काला टोप (Kalla Top dalhousie  )-काला टोप मुख्य डाकघर से 8.5 किलोमीटर  दूर पर स्तिथ है । यहाँ  पर जीप व टैक्सी के द्वारा पंहुचा जा सकता है ।  यह पर्यटक स्थल चारो तरफ से  बांस, चीड़ व देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है,और इस जगह को पर्यटकों के लिए एक खुबसूरत और आकर्षक बनाने में इन जंगलों का बहुत बड़ा योगदान भी है । यहाँ की खुबसूरत वादियाँ लोगों को खूब भाती है यहाँ एक बार आने के बाद बार -बार आने का मन लोगों का जरुर करता है । 
  6. खजिहार (khajihar dalhousie ) खाजिहार जिसे मिनी स्विट्ज़रलैंड व मिनी गुलमर्ग के नाम से भी जाना जाता है ,डलहौज़ी से 22 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 1890 मीटर की ऊंचाई पर बसा खजिहार यहाँ की फेमस टूरिस्यट डेस्प्रटिनेशन है । सर्दियों में  खजिहार जब बर्फ के चादर से ढक जाती है , तब  यहाँ का सोंदर्य  , यहाँ के पर्वतों की ढलानों में बेहद खुबसूरत  लगती है । यहाँ पर लोग अपने लाइफ पार्टनर के साथ होनेमून मानाने जरुर आते है । इसलिए खाजिहर डलहौज़ी का एक होनेमून डेस्टिनेशन भी है ।   Dalhousie Trip

डलहौज़ी जाने का सही समय – (best time to visit Dalhousie) 

डलहौज़ी गर्मियों के मौसम में बड़ा सुहावना लगता है। यहाँ पर गर्मी में भी 30 डिग्री से भी कम तापमान होती है । तब यहाँ के पर्वत बादलों की छाओं में देखने योग्य लगती है । इसलिए अक्टूबर से मार्च का महिना डलहौज़ी ट्रिप के लिए सबसे सही है । सर्दियों में यहाँ पर कभी-कभी बर्फ़बारी भी होता है, बरसात के मौसम को छोड़कर यहाँ कभी भी जाया जा सकता है लेकिन जिन्हें बारिश में भीगना और बारिश के मौसम में घूमना पसंद है , वे यहाँ बरसात में भी  घुमने आ सकते है । और अगर महीनो की बात की जाए तो सबसे सही समय ओक्टुबर से मार्च तक डलहौज़ी के लिए बेस्ट है ।  Dalhousie Trip

डलहौज़ी में कहाँ ठहरें ?( dalhousie trip )

वैसे तो ठहरने के लिए डलहौज़ी में कई सरे होटले 1000 से 2000 में मिल जायेगा साथ ही कई सरे लॉज , गेस्ट हाउस और होस्टल मौजूद है आप जहाँ चाहे वहां ठहर सकते है । लेकिन डलहौज़ी घुमने अये लोग डलहौज़ी के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजिहार में ठहरना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि यहाँ के होटलों से जो व्यू देखने को मिलता है वो डलहौज़ी के लोकल शहरों से देखने को नहीं मिलता है । खाजिहर में ठहरने के लिए आपको डाक -बंग्लें व रेस्ट हाउस भी मिल जायेगा , जहाँ कोई भी पर्यटक ठहर सकता है ।

डलहौज़ी कैसे जाएँ ?( pathankot to dalhousie )

डलहौज़ी आने के लिए सबसे पहले आपको इसके निकटतम रेलवे स्टेशन पठानकोट आना होगा पठानकोट रेलवे स्टेशन देश के कई बड़े स्टेशन से सीधा रेल सेवा से जुड़ा हुआ है तो आप यहाँ  किसी भी हिस्से से पहुच सकते हैं । पठानकोट से डलहौज़ी की दुरी 78 किलोमीटर  है।  जिसके लिए आपको पठानकोट से  टैक्सी मिल जाएगी , और अगर आप देश की राजधानी  दिल्ली से यहाँ आना चाहते है तो फिर आपको वहां से सीधी डलहौज़ी तक की बस सेवाएं भी मिल जाएगी । Dalhousie Trip

इसे भी पढ़े :-      बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग ट्रिप 

                           केरल हनीमून ट्रिप 

                            नैनीताल बजट ट्रिप 

Leave a Comment