लेह लदाख बाइक ट्रिप (leh ladakh bike trip)
अगर आप लेह Ladakh बाइक ट्रिप करना चाहते है तो पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल जायेगा किस रास्ते से आपको जाना चाहिए ,कोन सि बाइक ले जाना चाहिए ,पेट्रोल का खर्चा कितना लगेगा, परमिट कैसे बनवाएं, वहां पर रुकने के लिए कैसे इन्तेजाम है होटल ,होम-स्टे,टेंट (कैंप ), क्या खाएं क्या न खाएं, इसके अलावा साथ में क्या क्या ले कर जाना चाहिए और कितने दिनों का प्लान बनाना चाहिए a to z लेह Ladakh बाइक ट्रिप इस आर्टिकल को पढ़ लीजिये आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल जायेगा
Ladakh
समुद्र -तल से लगभग 3500 मीटर की ऊंचाई पर बसा ladakh इतिहास के पन्नों में सुरु से ही रहस्यों से परिपूर्ण भूमि के रूप में जाना जाता रहा है इसे पृथ्वी का छत कहना कोई गलत नहीं है लदाख का मतलब ही पर्वत का देश होता है हमेशा से ही देश और विदेश पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है ladakh यहाँ के पर्वत पर्वतारोही के लिए विशेष आकर्षण है क्योंकि यहाँ पर पर्वतारोहियों की जमावट लगा रहता है सन 1979 में ladakh को 2 जिलों (लेह और कारगिल ) में बाँट दिया गया था लेह में ज्यादातर बोद्ध लोग रहतें है तो वही कारगिल में मुश्लिम लोग इतिहास की बातों को इतिहास में ही रखते है और जानते हैं अपने टॉपिक लेह ladakh बाइक ट्रिप के बारे में । leh ladakh bike trip
1 . किस रास्तों से आपको लदाख जाना चाहिए (leh ladakh bike trip route)
ladakh जाने के अलग-अलग रास्ता है एक रास्ता है जो की दिल्ली से जम्मू-श्रीनगर-कारगिल ,होते हुए लेह पहुँच जाएँ और वापिस भी उसी रास्तें से जाएँ और दूसरा दिल्ली से चंडीगढ़-मनाली-क्य्लंग-होते हुए लेह पहुँच जाएँ और वापिस भी उसी रास्तें से जाएँ और एक होता है सर्किट रूट जो की दिल्ली से जम्मू – श्रीनगर – कारगिल – लेह – मनाली – चंडीगढ़ से होते हुए वापिस दिल्ली ज्यादातर जो moto blogger होते है वे इसी सर्किट को पूरा करते हैं इस पुरे सर्किट को पूरा करने में आपकी बाइक चलेगी करीब 3100 से 3400 km लेकिन अगर आप मनाली वाले रास्तें से जाते है और वापिस भी उसी रास्तें से आते है तो आपकी बाइक चलेगी करीब 3000km तो सबसे पहले आपको अपना रोडमैप तैयार करना पड़ेगा की आपको कोन सा रोड choose करना है तो जानते है leh ladakh bike trip
2 . पेट्रोल का खर्च कितना आयेगा (leh ladakh bike trip petrol cost)
पेट्रोल कितना लगेगा पेट्रोल में पैसा कितना खर्च आयेगा तो ये depend करता है की आप कोन सा बाइक लेकर जा रहें है वो तो हम आगे देखेंगे ही लेकिन अगर आप मान के चले की आपकी बाइक 40 का माइलेज देती है तो आपका पेट्रोल खर्च होगा करीब 5500 से 6000 रु पुरे सर्किट को कवर करने में और अगर आप एक ही रूट से जाते है और उसी से वापस भी आते है तो लगभग 5000रु तक में आपका काम हो जायेगा और एक important बात बता दूँ मनाली से लेह हाईवे पर पेट्रोल पंप आपको नहीं मिलेगी तो ऐसे में आपको कुछ resurv पेट्रोल अपने साथ जरुर रख के ही चलना है । leh ladakh bike trip
3 . कोन सा बाइक लेकर जाएँ (which bike is best for leh ladakh trip)
बाइक वहां पर आप 100 cc की भी ले जा सकते है और 1000 cc की भी ले जा सकते है जो बाइक आपके पास है वो ले जा सकते है बस वो फिट होनी चाहिए पूरी तरह से well serviced होनी चाहिए ताकि आपको बिच में कोई परेशानी न आये
4 . कितने दिन का टूर प्लान करें
ladakh का टूर अगर आप बाइक से बना रहे है तो कम से कम 12 से 15 दिन का टूर बनने वाला है तो 12 से 15 दिन का पूरा time लेकर जाएँ और हो सके तो अगर 12 दिन का टूर में जा रहे है तो 14 या 15 दिन ले कर ही चले क्योंकि कभी कभी मौसम आपका साथ न भी दे तो ऐसे में एक से दो दिन लेट भी हो सकती है साथ में safty गियर राइडिंग गियर ले कर जरुर जाएँ
5 . क्या क्या ले कर जाएँ
बाइक टूर में सबसे जरुरी ले जाने की है वो है बाइक की proper tools kits, हैण्ड gloves, all राइडिंग गियर्स , पंक्चर कीट , चैन लॉक , स्पार्क प्लग ,चैन लुब्रिकेंट , एक्सेलरेटर वायर , engine oil small pack, इसके अलावा waterproof बैग कपड़ों के लिए , विंटर वियर ,रेनकोट , पॉवर बैंक पोस्ट-पेड सिम (BSNL ) कीपैड फ़ोन , मोबाइल चार्जर , कैमरा (यदि आप vlogger है तो ),ड्राई फ्रूट्स , कैम्पिंग के सारे सामान ,जरुरी दवाइयां इत्यादि
6 .परमिट (permit of leh ladakh bike trip )
अगर आप श्रीनगर कारगिल वाले रास्ता से लेह जाते है तो आपको केवल एक permit की जरुरत होगी लेकिन आप मनाली वाले रास्ता से जाते है तो आपको दो permit की जरुरत पड़ेगी मनाली वाले रास्ता से दो परमिट की जरुरत इसलिए पड़ेगी क्योंकि एक permit रोहतांग पास (rohtang pass) के लिए ये बहुत जरुरी है इसके बिना आप वहां से नहीं निकल सकते है इसके लिए आप मनाली पहुचने के बाद वहां के ट्रेवल एजेंट से बात कर के बनवा सकते है और इसे बनवाने का कोई ऑनलाइन सुविधा नहीं है एक दिन में 1500 बाइक का ही permit बनाया जाता है इसके अलावा सारा जानकारी वहां जाने के बाद आपको मिल जायेगा इसलिए ज्यादातर vlogger श्रीनगर-कारगिल होते हुए लेह जाते है और दूसरा permit लेह इसको आप ऑनलाइन भी बनवा सकते है leh complete permit – 750/- per person
7 . कहाँ रुकें (stay in leh ladakh bike trip )
अगर stay की बात की जाए तो 2-3 दिन तक तो आपको टेंट या कैम्पिंग में ही रुकना पड़ेगा अगर आपके पास अपना कैम्पिंग के सामान है तो फिर ठीक है लेकिन अपना कैंप वहीँ पे लगायें जहा पर और भी कैंप लगे हो या फिर कोई सिटी के अगल-बगल लेकिन अगर आप रेंट के टेंट में रुकते है तो 2000 -3000 के around आपको charges देने पड़ेंगे लेकिन उस टेंट में 4-5 लोग आराम से रह सकते है तो ऐसे में par head कम अमाउंट लग जाते है लेह में बहुत सारे होटल भी मिल जायेगा अगर charges की बात की जाए तो 1000 -2000 के बिच में अच्छे से अच्छे होटल stay के लिए मिल जाएँगी और नहीं तो आप वहां पर होम stay भी कर सकते है जिसका cost बहुत ही कम होता है और इसका एक और भी फायदा है की आपको वहां का local foods खाने को मिल जायेगा
8 . खाना कहाँ खाए और क्या खाएं
अगर खाना की बात की जाए तो आप अपने साथ कुछ dry fruits जरुर ले कर जाएँ और आपको कहीं-कहीं पर खाने के लिए दुकान भी मिल जायेगा और इसका बजट की बात करें तो 150 -250 par person लग सकता है
9 . कब जाएँ ( Best time for leh ladakh bike trip)
मई और जून का समय बहुत अच्छा माना जाता है ladakh जाने के लिए basically मई में मनाली का rohtang pass खुल जाता है और जून में में first week में लेह भी highway open हो जाता है और after जून 2 months बहुत ज्यादा बारिस होती है तो ये 2 महिना आपको बारिस का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जो adventure के सोकिन है तो फिर ये 2 महिना सिर्फ उनके लिए best है
10 . कुल खर्च (leh ladakh bike trip cost)
overall बजट की बात करें तो अगर आप normal बाइक ले कर जाते है 100 cc -150 cc तो 12,000 – 15,000 par head (12 से 15 दिन के लिए ) इन सब से अलग आपको वहां पर extra money भी ले कर चलना है क्योंकि वहां पर आपको कहीं पर ATM मशीन नहीं मिलेगा
इसे भी पढ़े :- बंगाल टूरिज्म