Munnar Trip : 6 बातें जान लें हनीमून के लिए सबसे खुबसूरत हिल स्टेशन मुन्नार आने से पहले ।

Munnar TripMunnar Trip : हनीमून के लिए सबसे खुबसूरत हिल स्टेशन मुन्नार आने से पहले ये जान लें ।

अगर आप अपने नए लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून का प्लान बना रहे है और आपको एक ऐसे जगह की तलाश है जो की बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के लिस्ट में आता हो तो अपने लिस्ट में मुन्नार को बेसक जोड़ सकते है ।  मुन्नार केरल राज्य का इडुक्की जिला का एक खुबसूरत हिल स्टेशन है । यहाँ पर सबसे ज्यादा नए सादी  के जोड़ें हनीमून के लिए आते है वैसे तो ये हिल स्टेशन चाय के बागन के लिए भी प्रशिद्ध है । यहाँ पर समय -समय पर फिल्म की शूटिंग भी होती रहती है , अगर आपलोग चेन्नई एक्स्प्रेस्स्स फिल्म देखे है उसमे एक गाना है कश्मीर से कन्याकुमारी ये गाना का शूटिंग भी यही हुआ है लेकिन इस सब से दूर जो लोग प्राकृतिक प्रेमी है प्रकृति को एन्जॉय करना चाहते है वो एक बार मुन्नार जरुर घूमें यहाँ घुम के  आपको एक अलग ही सुकून मिलने वाला है। तो अगर आपके मन में मुन्नारसे रिलेटेड कई सारे सवाल खड़े हो रहे है जैसे की मुन्नार कैसे पहुचे, मुन्नार में कोन से रिसोर्ट या होटल में ठहरे , मुन्नार में कहाँ -कहाँ घूमें , मुन्नार घुमने का सही समय कोन सा है , क्या मुन्नार अपने फैमिली के साथ घूम सकते है तो फिर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है आपको अपने सवालों का जवाब इस आर्टिकल में जरुर मिलने वाली है । 

1 . मुन्नार कैसे पहुचें ? ( Munnar Tour Package )

तो सबसे पहले मन में जो सवाल आते है वो है की मुन्नार कैसे पहुचे । आप  फ्लाइट  ,ट्रेन या बस आप किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते है, मुन्नार पहुचने के लिए । लेकिन आपकी मुन्नार तक की यात्रा बस से ही पूरी होने वाली है क्योंकि मुन्नार ऊंचाई पर होने के कारन यहाँ पर कोई एअरपोर्ट या रेलवे स्टेशन नहीं है। आपको निकटतम एअरपोर्ट ( कोच्ची एअरपोर्ट ) या रेलवे स्टेशन ( एर्आनाकुलम रेलवे स्टेशन ) आना  होगा उसके बाद आगे की सफ़र के लिए आप बस या टैक्सी  ले सकते है। इसके अलावा अगर आप अपने प्रसनल गाड़ी से आते है तो फिर आपके लिए और भी अच्छा रहेगा । और रही बात मुन्नार घुमने की तो अगर आप बस ,ट्रेन या फ्लाइट से आते है तो फिर आप जहा ठहरे है वहां से अपने लिए टैक्सी बुक कर सकते है जो आपको लोकल में घुमने में आपकी मदत करेगा ।  तो अब टहरने की बात हो ही गई है तो फिर ये भी जान लेते है की कहाँ ठहरा जाये ।  Munnar Trip

2 .कहाँ ठहरे ? [ Munnar Trip In Hindi ]

मुन्नार पहुचने के बाद सबसे बड़ा सवाल जो लोगों के मन में आता है वो है, कहाँ ठहरें ? तो मुन्नार एक पोपुलर हिल स्टेशन होने के साथ – साथ होनिमून डेस्टिनेशन भी है इसलिए यहाँ पर आपको होटल की कोई दिक्कत नही होने वाली है । यहाँ पर आपको कई सरे रिसोर्ट देखने को मिल जायेगा , जिसको आप हप्ते या महीनो के लिए बुक कर सकते है या फिर आप 1 ,2 या 3 जितने दिन आप रहना चाहते है उतने दिन के लिए भी बुक कर सकते है । यहाँ निचे मैंने आपके लिए कुछ बेस्ट रिसोर्ट का लिस्ट बनाया है :- Munnar Trip

Best Honeymoon Resorts In Munnar

  • Wayside Cottage
  • New Drops Farm Resorts
  • Tulsi village Resorts
  • Tea Valley Retreat
  • Ansmariya Holidays
  • Blue Bells Valley Resort
  • Eucalyptus Resort

3 . मुन्नार घुमने के 5 सबसे खुबसूरत स्थान  [ 5 Best Places To Visit In Munnar ]

  1. Christ Church – जिसे ब्रिटिश के द्वारा बनाया गया था और ये करीब 110 साल पुराना चर्च बताया जाता है ये पूरा चर्च पथरों से बनाया गया है इसके अलावा आपको यहाँ पर काफी सरे पेंटिंग भी देखने को मिल जाएगी ।
  2. Tata Tea Museum – क्राइस्ट चर्च से 2.5 km दूर टाटा टि म्यूजियम टाटा द्वारा सन 2005 में यहाँ बनया गया था और यहाँ आपको कई प्रकार के चाय के किस्मों को जानने का मौका भी मिलेगा ही साथ ही साथ आप टि प्रोसेस की पूरी जानकारी भी ले सकेंगे ।
  3. अत्तुकल वॉटरफॉल – यहाँ पर आपको 5200 की ऊंचाई से गिरती झरने को देख कर काफी ज्यादा सुकून का अनुभव होने वाला है लेकिन आपको झरने तक पहुचने के लिए कुछ रास्ता त्रक्किंग कर के कवर करना पड़ेगा आप पूरा टैक्सी से नहीं जा सकते और बात करे समय की तो ये सुबह के 9 बजे से साम 7:30 तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है
  4. Hartlock Gap – अगर आप एडवेंचर के सोकिन है ट्रेकिंग का सोक रखते है और साथ ही साथ फोटोग्राफी लवर है तो आप Hartlock Gap जरुर घूमें मुन्नार से 13 km दूर यह  स्थान  अपने हरे भरे पंनारोमिक व्यू के लिए काफी फेमस है ।
  5. Anamudi Peak – अगर आप मुन्नार घुमने आते है anamudi peak को visit करना बिलकुल भी miss मत करियेगा । anamudi peak दक्षिण भारत के सबसे ऊँची peak है ये चोटी बिलकुल हाथी के सिर के आकार का दिखाई देता है और यही वजह है की इसका नाम anamudi है और मेरा प्रसनल एडवाइस आपसे ये रहेगा की आप यहाँ पर साम के समय जाने की कोसिस करे क्योंकि यहाँ के साम के समय का व्यू इतना खुबसूरत है जो की सब्दों में बयाँ नहीं की जा सकती ।

4 . मुन्नार फैमिली टूर पैकेज ( Munnar family tour package )

मुन्नार एक ऐसा जगह है जो की हनीमून के लिए तो बेस्ट है ही लेकिन अगर आप अपने फैमिली के साथ भी मुन्नार के लिए ट्रिप  प्लान कर रहे है तो ये भी सही है क्योंकि यहाँ आप अपने फैमिली के साथ घुमने के अलावा फैमिली पिकनिक का भी एन्जॉय ले सकते है । यहाँ बहुत सरे पिकनिक स्पॉट है जहाँ पर आप अपने फैमिली के साथ दिनभर समय बिता सकते है । Munnar Trip

5 . मुन्नार घुमने का सही समय  [Munnar Tour Package]

मुन्नार घुमने का सबसे अच्छा समय दिसम्बर से फ़रवरी  तक का माना जाता है क्योंकि गर्मी में यहाँ काफी ज्यादा गर्मी पड़ती है और वही बारिश के मोसम में बहुत ही ज्यादा बारिश होती है । और फ़रवरी में यहाँ का मौसम काफी सुहावना रहता है हलकी धुप और हलकी ठण्ड रहती है । चरों तरफ बस  हरयाली नजर आते है । लेकिन एक बात का आपको ध्यान देना होगा आपको इस समय यहाँ घुमने के लिए ऊनि कपड़ो का भी जरुरत पड़ेगा तो अपने साथ जरुर रख ले । Munnar Trip

6 . मुन्नार ट्रिप का कुल खर्च । ( How much does munnar trip cost )

 अगर आप मुन्नार घुमने के लिए कोई टूर एजेंसी द्वारा अपना टूर पैकेज बुक करवाते है तो फिर आपको एक फिक्स अमाउंट देना होगा जो की आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप किस तरह के पैकेज बुक करते हो अपने लिए । लेकिन आप सोलो मुन्नार ट्रिप करना चाहते है तो फिर आपको अप्रोक्स 5000 रूपए केवल मुन्नार में रहना, खाना और लोकल घूमना का ले के चल सकते है । Munnar Trip

इसे भी पढ़े :- बंगाल टूरिज्म 

     केरल यात्रा की जानकारी 

   बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग

Leave a Comment