Scotland of India : ” कुर्ग “ जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है । भारत के कर्णाटक राज्य में स्तिथ ये हिल स्टेशन को दक्षिण भारत का कश्मीर भी कहा जाता है । कुर्ग समुद्र तल से लगभग 900 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ एक खुबसूरत और आकर्षक पर्यटक पर्यटक स्थल है । वैसे तो हिल स्टेशन में घुमने का खर्चा काफी ज्यादा होता है लेकिन आप कुर्ग कम से कम बजट में कैसे घूम सकते है चाहे आप कपल हो , सोलो ट्रैवलर या फिर ग्रुप इसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है ।
कुर्ग कैसे पहुचें ? How To Reach Coorg ?
कुर्ग बैंगलोर से 254 किलोमीटर और मैसूर से 118 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है। बैंगलोर और मैसूर दोनों ही जगह आप अपने शहर से ट्रेन और फ्लाइट दोनों से ही पहुच सकते है , लेकिन हम बजट में ट्रेवल की बात कर रहे है तो ट्रेन आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा । इसके बाद बैंगलोर से कुर्ग आप सरकारी बस में मात्र 400 रूपए और मैसूर से कुर्ग मात्र 300 रूपए में पहुँच सकते है । कुर्ग पहुचते ही आप यहाँ घुमने के लिए बाइक या स्कूटी किराया पर ले सकते है जो की 700 से 1200 के बीच मिल जाएगी ।
कुर्ग में कहाँ – कहाँ घूमें ? – Best Places To Visit In Coorg
- Rajaseat Park – यह पार्क कुर्ग के प्रमुख शहर में ही स्तिथ है । यहाँ पर आप सूर्योदय और सूर्यास्त का मज़ा ले सकते है, ये जगह काफी बड़ा और खुबसूरत है । यहाँ की प्रवेश शुल्क मात्र 10 रूपए है जिसमे यहाँ पर आप दिनभर अपना वक्त बिता सकते है ।
- Abbey Falls – यह जगह कुर्ग की must visit प्लेस है । मदिकेरी से लगभग 8 किलोमीटर दूर इस जगह का मौसम काफी सुहावना होता है । यहाँ आस – पास काफ्फी और कलि मिर्च के बागन भी देख सकते है । इस वॉटरफॉल की प्रवेश शुल्क 15 रूपए है और ये सुबह के 9 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहता है ।
- Mandalpatti Peak – 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ यह एक व्यू पॉइंट है , जहाँ पर आप जिप से या ट्रेक कर के पहुच सकते है ।
- Talakaveri Temple – यह जगह मदिकेरी से 44 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । इस जगह को कावेरी नदी का सुरुआत जगह माना जाता है । यह जगह 1276 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है ।
- Dubare Elephant Camp – कुर्ग से 28 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ यह जगह भी कुर्ग का must visit प्लेस है । यह जगह पार्यटकों के लिए सुबह के 8 : 30 बजे से शाम के 5 : 30 बजे तक खुला रहता है । यहाँ पर आप एलीफैंट सफारी भी कर सकते है , जिसकी टाइमिंग सुबह से 10 से 12 बजे और शाम के 4 बजे से 5 बजे तक होता है ।
कहाँ ठहरे ? Stay In Coorg
कुर्ग में ठहरने के लिए होमस्टे और होटल दोनों का ही सुविधा मात्र 600 से 1500 के बीच अच्छा खासा मिल जायेगा । लेकिन कोसिस करे की आप ठहरने के लिए होमस्टे ही ले जो की आपको सस्ता में मिल जायेगा ।
कुर्ग घुमने का सही समय : Best Time To Visit Coorg
कुर्ग घुमने का सबसे सही समय सितम्बर और अक्टूबर को छोड़ कर किसी भी मौसम अच्छा होता है । कुर्ग घुमने का प्लान बरसात के मौसम में बिलकुल भी ना बनाये ।
बजट
Hotel – 800 to 1200 कपल के लिए – 500 to 800 होमस्टे सोलो ट्रैवलर के लिए । ( per day )
Food – 300 p/p ( per day )
Bike Rent – 600 सस्ता स्कूटी के लिए & पेट्रोल 300 ( per day )
Entry Ticket – 300 सभी जगहों का मिला के ।
बजट को आप अपने सुविधा के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है ।
अन्य पढ़ें – स्वर्ग से कम नहीं है भारत के ये कुछ जगहें ।
चार धाम यात्रा की पूरी जानकारी
तिरुपति बालाजी तीर्थ यात्रा की पूरी जानकरी
आपके द्वारा बहुत ही अच्छा और यूनिक जानकारी दिया गया है | इस जानकारी के लिए धन्यवाद |
Thank You