शिलोंग भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल ( Shillong Tourist Spot )
शिलोंग भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल उतर -पूर्वी भारत का एक खुबसूरत हिल स्टेशन घुमने का एक अलग ही मज़ा है । यहाँ का खुबसूरत वातावरण , प्राकृतिक दृश्य , हरे-भरे पेड़ , ऊँचे पहाड़ी , शीतल झरने और मनोहर मैदान लोगों को खूब लुभाती है । शिलोंग मेघालय की राजधानी है, यहाँ घुमने का प्लान गुवाहाटी टूर प्लान के समय बनाया जा सकता है । समुद्र तल से 1491 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ होने के कारण यह शहर बेहद खुबसूरत लगता है । शिलोंग को बादलों का शहर भी कहा जाता है यही कारण है की शिलोंग को ” पूर्व का स्कॉटलैंड ” नाम से भी जाना जाता है । अगर आपको पहाड़ो और हरे मैदानी पहाड़ की खुबसूरत वादियों को एन्जॉय करना है तो फिर शिलोंग को बेशक अपना अगला ट्रिप प्लान के बकेट लिस्ट में जरुर संजों लें , क्योंकि एक बार शिलोंग के प्रमुख दर्शनीय स्थल के बारे में पढ़ने के बाद खुद को यहाँ आने से रोकना मुस्किल हो जायेगा । Shillong Tourist Spot
शिलांग पर्यटन स्थल ( Shillong Places To Visit In India In Hindi )
- वर्ड्स लेक
- झरने – मारग्रेट फॉल , स्प्रिड ईगल फॉल , स्वीट फॉल , एलीफैंट फॉल
- शिलोंग पीक
- लेडी हैदरी पार्क
- संग्रहालय
- चेरापूंजी
1. वर्ड्स लेक ( Ward’s Lake Shillong in hindi )
यह खुबसूरत लेक शहर के बीच में स्तिथ है , यहाँ लोग सबसे ज्यादा पिकनिक का मज़ा लेने और नौका विहार का आनंद लेने के साथ-साथ यहाँ मौजूद मछलियों को खाना खिलाने के लिए आते है। यह लेक पर्यटक आकर्षण का मुख्य केद्र है , शिलोंग घुमने आये लोग यहाँ एक बार जरुर जाना पसंद करते है । इस लेक को “नान पोलोक ” के नाम से भी जाना जाता है । यह झील करीब 100 वर्ष पुराना बताया जाता है और इसका निर्माण अंग्रेजो के साशन काल में 1897 में किया गया था । Shillong Tourist Spot
2. झरने ( Falls Of Shillong in hindi )
शिलोंग में कई सारे झरने देखने को है , मारग्रेट फॉल , स्प्रिड ईगल फॉल , स्वीट फॉल , एलीफैंट फॉल आदि जैसे फॉल यहाँ की कुछ प्रमुख पर्यटक आकर्षण का केद्र माना जाता है । यहाँ पिकनिक का भी मज़ा लिया जा सकता है , साथ ही कैम्पिंग भी किया जा सकता है । इन झरनों के सीतल जल में नहाने का एक अलग ही सुकून है । इन झरनों का मनोरम दृश्य लोगों को शिलोंग बार-बार आने को मजबूर कर देती है । Shillong Tourist Spot
3. शिलोंग पीक ( shillong peak in hindi )
शिलोंग से 10 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ यह पीक शिलोंग की उचतम बिंदु है यहाँ से शहर का बहुत ही खुबसूरत दृश्य दीखता है साथ ही हरे-भरे मैदान , पहाड़ , झरना और बंगला देश के कुछ मैदानी इलाकों का दिलकश नज़ारों का भरपूर लुप्त उठाया जा सकता है । समुद्र तल से 1962 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ होने के कारण यहाँ की छोटी ज्यादातर कोहरा से ढका होता है । आप यहाँ रोड के द्वारा भी आ सकते है लेकिन इसके चोटी तक ट्रेक कर के पहुचने का एक अलग ही एडवेंचर लगता है । Shillong Tourist Spot
4. लेडी हैदरी पार्क ( Lady hydari park shillong in hindi )
शहर से 5 किलोमीटर दूर इस पार्क में अनेक प्रकार के फूलों के बागों के साथ-साथ चिड़ियाघर भी है , यहाँ पर बच्चों के मनोरंजन के लिए भी उत्तम स्थान है । यहाँ पर आप अपने परिवार के साथ अच्छे से समय बिता सकते है । साथ ही इस पार्क के पास ही एक तालाब और क्रिनोलिन झरना है जो लोगों को दूर से अपनी और आकर्षित करती है । पार्क के साथ लोग इन दोनों जगहों पर भी घूम आते है । Shillong Tourist Spot
5. संग्रहालय ( shillong museum in hindi )
शिलोंग के संग्रहालय में आप मेघालय की कला , संस्कृति , राजघरानो से सम्बंधित आभूषण और हत्यारों की इतिहास के बारे में जान सकते है । वे किस प्रकार के आभूषणों और अपने रक्षा के लिए किन हत्यारों का प्रयोग करते थे । यहाँ घुमने का मुख्य कारण आपके लिए यह भी होगा की आप मेघालय के इतिहास के बारे में जान पाएंगे । Shillong Tourist Spot
6. चेरापूंजी ( cherrapunji shillong in hindi )
शिलोंग शहर से 56 किलोमीटर दूर यह जगह विश्व का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है । पहाड़ी रास्तों वाला यह जगह पर्यटकों का मन इसलिए मोह लेता है, क्योंकि जब आप यहाँ जायेगे तब आपके बालों से खेलती हलकी-हलकी हवाएं आपकी होटों को चुमते हुए आपके पुरे मन को आनंद से भर देती है और अगर बारिश की एक बुँदे आपके शारीर में पड़ जाये तो शारीर में एक अलग ही कम्पन होती है। शिलोंग घुमने अये लोग अगर चेरापूंजी न घुमे तो उनकी यात्रा अधूरी है । चेरापूंजी घुमने का सबसे बेस्ट समय सर्दी का है अक्टूबर से फ़रवरी तक का ,लेलिन यहाँ की मौसम पुरे साल सुहावना और आरामदायक होती है । Shillong Tourist Spot
शिलांग यात्रा का सबसे अच्छा समय ( shillong tour best time )
वैसे तो शिलोंग की मैसम पुरे साल सुहावना और आरामदायक होती है लेकिन शिलोंग भ्रमण का सबसे उचित समय ओक्टुबर से अप्रैल तक का है । इस समय यहाँ पर सबसे ज्यादा सैलिनियाँ यहाँ की खुबसूरत वादियों को एन्जॉय करने के लिए आते है । यहाँ पर मार्च और अप्रेल में गर्मी का आगमन हो जाती है , और यहाँ ज्यादा से ज्यादा 24 ० c और कम से कम 15 ० c तापमान होता है । यात्रियों के लिए अपना सफल यात्रा करने के लिए अक्टूबर से मार्च । Shillong Tourist Spot
शिलोंग कैसे जाएँ ? ( How To Reach Shillong )
रेल मार्ग – शिलोंग जाने के लिए सीधी कोई रेल लाइन नहीं है इसलिए सबसे पहले गुवाहाटी पहुचना पड़ेगा उसके बाद आगे का रास्ता आपको बस या टैक्सी से तय करना होगा जो की आपको गुवाहाटी से मिल जायेगा शेयर या फिर प्राइवेट दोनों ही ।
सड़क मार्ग – शिलोंग के लिए गुवाहाटी तथा आस पास के सभी शहर से आपको बस सेवा मिल जायेगा । Shillong Tourist Spot
F A Q :-
1 . How much does a Shillong trip cost? शिलांग यात्रा में खर्च कितना आयेगा ?
Ans :- अगर आप पुरे शिलोंग कवर करते है तो अप्रोक्स 6000 p/p तक आयेगा ।
2 . How do I plan a Shillong tour? मैं शिलोंग टूर की योजना कैसे बना सकता हूं?
Ans :- शिलोंग टूर की योजना गुवाहाटी टूर के साथ बनाया जा सकता है ।
3 . How many days are enough in Shillong? शिलोंग घुमने के लिए कितने दिन पर्याप्त है ?
Ans :- शिलांग घुमने के लिए 3 रात और 4 दिन काफी है ।
इसे भी पढ़े :- बंगाल टूरिज्म