हनीमून हिल स्टेशन ऊटी के पर्यटन स्थल । Tourist Places in Ooty in Hindi

Tourist Places in Ooty in Hindiहनीमून हिल स्टेशन ऊटी के पर्यटन स्थल । Tourist Places in Ooty in Hindi

Tourist Places in Ooty in Hindi : ऊटी जिसे क्वीन ऑफ़ हिल स्टेशन भी कहा जाता है , तमिलनाडु राज्य में निलगिरी पर्वत के आगोश में बसा ये खुबसूरत हिल स्टेशन लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है । अंग्रेजों को यह जगह काफी पसंद था , यही वजह है की वे इस जगह को ज्यादा विकसित करने में ध्यान दियें और इसे पर्यटकों के लिए एक मुख्य केद्र बना दिए । जैसे ही आप ऊटी के वादियों में प्रवेश करते है , यहाँ के गाँव , गली ,घर  को देखकर अंग्रेजों वाला अहसास हो ही जाता है । तो अगर आप भी इस छुट्टी में ऊटी घुमने का प्लान बना रहे तो फिर इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में हमने ऊटी से जुड़ी जानकारी दी है और ऊटी के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में बताया है ।

पूर्व  में ऊटगमंडलम के नाम से जाना जाने वाला ये शहर 2285 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है । गर्मी में यहाँ पर मुख्य रूप से अंग्रेज अपने छुटियों के दिन बिताने के लिए आते थे । और अभी ऊटी का अर्थव्योस्था और यहाँ की आय में पर्यटक शेत्र का बहुत बड़ा हाथ है । अगर हिल स्टेशन में घुमने की बात की जाये और इसमें ऊटी का नाम न अये ऐसा हो ही नहीं सकता । यहाँ की घुमावदार रोड और चारो ओर  फैले हरे – भरे  चाय के बगान पुरे दुनिया में फेमस है ।

अभी के समय में ऊटी में फैमिली ट्रिप करने वाले लोगों के बाद सबसे ज्यादा हनीमून मानाने अये नए सादी के बंधन में बंधे जोड़ो को देखा जा सकता है , इसलिए ऊटी को हनीमून हिल स्टेशन भी कहा जाता है । जब से यहाँ पर फ़िल्में शूटिंग की सुरुआत हुई है यहाँ पर पर्यटकों का आना और भी ज्यादा हो गया है , यहाँ पर कई सारे हिट फिल्म की शूटिंग की गई है । यहाँ पर आम लोगों के अलावा फिल्म स्टार भी अपना समय बिताने अपनों के साथ आते रहते है ।

यहाँ पर टोडा , कोटा , कुंबा , पनिया और इरुला आदि के आदिवासी लोग यहाँ के मूल निवासी है , जो की यहाँ के ऊँचे – ऊँचे पहाड़ी इलाकों में बसे हुए है । ऊटी भ्रमण में आये लोग जो संस्कृति को जानने में रूचि रखते है , वे इन आदिवासीयों के गांवों में भी भ्रमण के लिए जाते है । Tourist Places in Ooty in Hindi

ऊटी में घुमने लायक जगह ।  Tourist Places in Ooty in Hindi

ऊटी झील । Ooty lake in hindi

ऊटी में स्तिथ ये खुबसूरत झील ऊटी पर्यटन का प्रमुख स्थल है , यहाँ पर लोग नौका विहार का आनंद लेने के लिए सबसे ज्यादा आते है । यहाँ की नौकायान में सैर करने का एक अलग ही मज़ा है , ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को यहाँ पर नौका की सैर के साथ – साथ झील के चारों ओर की खूबसूरती यहाँ पर ज्यदा से ज्यदा समय बिताने के लिए मजबूर कर देती है । इस कृत्रिम झील के पास ही बच्चों को घुड़सवारी कराने और खिलौना गाड़ी पर घुमाने का एक अच्छा व्योस्था है । इसलिए यहाँ पर परिवार वाले टूरिस्ट जाना खूब पसंद करते है । Tourist Places in Ooty in Hindi

लेक गार्डन । Lake Garden in Ooty in hindi

लेक गार्डन को मुख्य रूप से बच्चों के लिए बनवाया गया था , लेकिन अभी यहाँ पर बड़े – बूढ़े भी भरी मात्रा में समय व्यतीत करने के लिए आते है । ये गार्डन शहर के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के नजदीक में स्तिथ है । यहाँ पर बच्चों के खेलने के लिए कई सारे झूलें , स्लाइडर आदि लगे हुए है । बच्चों के कलकल आवाज के वजह से इसे शांत जगह तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन जिन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव है वे यहाँ पर घुमने आ सकते है ।

केटी वैली ऊटी । Keti Valley in Ooty in hindi

कुन्नूर रोड में ऊटी से लगभग 8 किलोमीटर पर स्तिथ ये खुबसूरत वैली पर अच्छा समय बिताया जा सकता है । यहाँ पर छोटे -छोटे कई सारे गांवों का समूह भी है, जिसका व्यू वैली से देखते ही बनती है । इस गाँव को यहाँ के आदिवासियों और जनजातियों द्वारा बसाया गया है । इसके अलावा यहाँ पर एक सुई उधोग भी स्थापित है , जिसपर यहाँ के कुछ लोग काम भी किया करते है जिससे उनकी घर चलती है । कुन्नूर भ्रमण करने के समय ही यहाँ का भ्रमण भी किया जा सकता है ।

दोड्डा बेट्टा ऊटी । Doddabetta in ooty in hindi

निलगिरी पर्वत की सबसे ऊँची पहाड़ी है दोड्डा बेट्टा , ऊटी से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ ये गगन चूमती जगह लोगों को न सिर्फ खुबसूरत वादियाँ से लोगों को अपनी और आकर्षित करती है बल्कि लोग यहाँ पर यहाँ की शांत वातावरण और बादलों को चीरकर आसमान को छूती चोटी को निहारने भी आते  है । यह जगह 2623 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है । यहाँ पर पर्यटकों के लिए एक दूरबीन भी लगा हुआ है , जिससे की निलगिरी पर्वत और शहर के कई प्रमुख चीजों को जी भरके देखा जा सकता है ।

कालहट्टी झरना ऊटी । Kalhatti jharna in ooty in hindi

ऊटी शहर से लगभग 14 की दुरी पर स्तिथ यह खुबसूरत झरना 36 मीटर की ऊंचाई से गिरती है। ट्रेकिंग के सौकीन लोग यहाँ पर सबसे ज्यादा आना पसंद करते है , लेकिन इससे हटकर जो लोग यहाँ पर पिकनिक मानाने के लिए आते है । प्राकृतिक प्रेमी लोग एक बार यहाँ पर आ जाते है, तो फिर वे दोबारा यहाँ आने के लिए खुद को रोक नहीं सकते है ।

कुन्नूर ऊटी । kunnur in ooty  in hindi

कुन्नूर भी एक हिल  स्टेशन है जो की ऊटी के मुख्य शहर से मात्र 30 किलोमीटर दूर है । यहाँ पर लोग दूर-दूर -से यहाँ की शांत वातावरण को एन्जॉय करने के लिए आते है । समुद्र – तल से लगभग 5600 फुट ऊँचे इस जगह पर विविध प्रकार के पेड़ – पौधे उगाये जाते हैं । कुन्नूर पुरे 12 हेक्टयर में फैला एक सिम्स पार्क है ।

कुन्नूर के अन्य दर्शनीय स्थल । Kunnur tourist places :-

रैलियां डैम , डाफ्लिंस डैम , लैम्ब्स रॉक , लॉज झरना , लेडी केनिंग्स सिट , पमोलोगिकल स्टेशन और कालार कृषि फार्म

ऊटी कब जाएँ ? Best Time To Visit Ooty in hindi

अप्रेल से जून तक का समय ऊटी घुमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है , लेकिन लोगों का यहाँ का भ्रमण पुरे साल भर लगा रहता है । पुरे साल भर यहाँ का मौसम सुहावना रहता है , लेकिन शर्दी में यहाँ पर ऊंचाई पर स्तिथ होने के कारण थोडा ठण्ड भी लगता है । तो इसका ख्याल जरुर रखे , और अपने साथ सर्दी के कपड़े जरुर लेकर जाएँ ।  Tourist Places in Ooty in Hindi

इसे भी पढ़े :-

1 .  बंगाल टूरिज्म 

2 .     केरल यात्रा की जानकारी 

3 .   बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग

4 .  सिलोंग ट्रिप 

 

2 thoughts on “हनीमून हिल स्टेशन ऊटी के पर्यटन स्थल । Tourist Places in Ooty in Hindi”

  1. नमस्ते मैं साक्षी, मुझे आपका आर्टिकल अछा लगा |
    मुझे भी हिन्दी/भोजपुरी में लिखने का बहुत शौक है । मैं लिख सकती हूं क्या?

    Reply
    • धन्यवाद् साक्षी , अभी हमारी टीम उतनी बड़ी नहीं है अगर जरुरत पड़ी तो हम आपको जरुर संपर्क करेंगे ।

      Reply

Leave a Comment