2024 चार धाम यात्रा का सही क्रम : Chardham Yatra In Hindi

चार धाम यात्रा का सही क्रम क्या है?

चार धाम की यात्रा पर तो सभी जाना चाहते है लेकिन बहुत लोगों को ये नहीं पता होता है की चार धाम की यात्रा किस क्रम में सुरु करे कहा से अपनी यात्रा सुरु करे और अंत कहा करे । चार धाम यात्रा की सुरुआत यमुनोत्री से होती है उसके बाद गंगोत्री फिर केदारनाथ फिर अंत में बद्रीनाथ । और मन जाता है की इस क्रम में चार धाम की यात्रा करने से चार धामों की यात्रा पूरी होती है ।

Chardham Yatra In Hindi : ‘चारधाम की यात्रा ‘ अपने जीवन काल में लोग एक न एक बार चारधाम की यात्रा पर जाने का सपना जरुर देखते है । इसमें से कईयों की पूरी होती है तो कईयों की नहीं । तो आज हम इस आर्टिकल में चारधाम जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ पहत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख किया है , जो की चारधाम की यात्रा पर जाने वाले हर यात्री को चारधाम की यात्रा पर जाने से पहले जानना बहुत ही अवश्यक है ।

चारधाम यात्रा की सुरुआत उतराखंड की पक्षमी भाग में स्तिथ यमुनोत्री मंदिर से सुरु होती है इसके बाद गंगोत्री फिर केदारनाथ फिर बद्रीनाथ और यही इस यात्रा को करने का सही क्रम भी माना जाता है ।

कुछ महत्वपूर्ण बातें यात्रा पर जाने से पहले न जानने की वजह से लोगों को चारधाम की यात्रा करने में कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । तो अगर आप भी चारधाम की यात्रा के बारे में सोच रहे है , तो कृपया इस आर्टिकल के पुरे 10 सुझाव को ध्यान से जरुर पढ़े ताकि यात्रा में आपको कोई दिक्कत परेशानी ना हो ।

चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए 10 महत्वपूर्ण सुझाव । 10 important tips for chardham yatra in hindi

 

1 . क्या चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरुरी है ?  chardham yatra registration :-

चार धाम की यात्रा पर जाने से पहले अपना पंजीकरण जरुर करा लें । आप अपना पंजीकरण उतराखंड गवर्नमेंट पोर्टल से करा सकते है, ये पंजीकरण कराना बहुत ही अवश्यक है । क्योंकि अब उतराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा ई-पास की सुविधा जो पहले उपलब्ध कराई  गई थी वो अब चारधाम यात्रियों के लिए बंद कर दी गई है ।

2 . बस का नंबर  :-

यात्रा पर जाने से पहले आप जिस बस पर यात्रा करने वाले है उस बस की नंबर और छोटी – मोटी जानकारियां जरुर नोट कर ले , क्योंकि यात्रा के समय बस पर सामना आदि छुटने पर उसकी प्राप्ति की जा सके । और कोई परेशानी झेलना न पड़े ।  कई बार लोग हड़बड़ी में अपना महत्वपूर्ण सामान गाड़ी पर ही छोड़ के चले जाते है ।

3 . कीमती सामान  :-

यात्रा पर कृपया कीमती सामान अपने साथ लेकर न जाएँ । क्योंकि अत्यधिक भीड़ होने के कारण आपका सामान खो भी सकता है । और कीमती सामान होने के कारण आपकी पूरी यात्रा खुसी से बीतने के बजाय चिंतापूर्ण बीतेगी क्योंकि कीमती सामान अपने पास होने से चोरी होने का खतरा हमेसा आपको सताएगी  जिससे आपको यात्रा करने में मज़ा नहीं आएगा ।

4 . पानी का खास ध्यान  :-

यात्रा के दौरान पानी उबालकर पिए , आप जहाँ भी रुकते है अपना भोजन के लिए उबला हुआ पानी अपने बोतल में भर लें या फिर आप सुद्ध पानी का बोतल जो सिल पैक वाला आता है वो अपने पास रखे । क्योंकि यात्रा ऊंचाई पर होने के कारण आपको पानी प्यास बार – बार लग सकती है ।

5 . नशा न करें :-

यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करें । नशा करने से यात्रा के दौरान आपकी सेहत ख़राब हो सकती है जैसे की सर दर्द , उल्टी  जैसे परेसनियों का सामना करना पड़ सकता है ।  जिससे की आपकी यात्रा पर असर पड़ सकता है , और यात्रा करने में आपको दिक्कत आ सकती है ।

6 . पैदल वाले रास्तें  :-

पैदल वाले रास्तों पर जाने से पहले वहां के जिला परिषद् , पुलिस  व् राजस्व विभाग से ये जानकारी जरुर ले लें की उस रास्तों पर कुली , डांडी और घोड़े- खच्चर की सुविधा है की नहीं । क्योंकि अगर आपके साथ आपके कोई बुजुर्ग माता – पिता यात्रा कर रहें हो तो उनको लम्बी पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । कोसिस करें की वही रास्ता पर जाएँ जहाँ पर और लोग भी जा रहे हों, अपने से कोई भी रास्ता का चुनाव न करें ।

7 . आवश्यक वस्तु  :-

यात्रा पर निकलने से पहले ये जाँच जरुर कर ले की आपके पास अवश्यक वस्तु है या फिर नहीं जैसे की – गर्म कपड़े, बरसाती , ऊनि मफलर , दस्ताने , ऊनि टोपी , जूते , छाता , धुप की चस्मा , कम्बल , जमीन पर बिछाने वाला वाटर प्रूफ बिचौना , चादरें , तौलिया , टोर्च , अतरिक्त बैट्री इस्सके अलवा जो सबसे जरुरी चीज है जरुरी दवाएं जैसे की बुखार , सर्दी , सर दर्द , उल्टी इत्यादि । क्योंकि यात्रा पर निकलने से पहले आप इसकी खरीददारी कर सकें ताकि यात्रा के दौरान आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े ।

8 . अनावश्यक वस्तु :-

यात्रा के दौरान अपने साथ किसी भी प्रकार का हथियार न रखे । इससे आपकी यात्रा में आपको दिक्कातें आ सकती है ।  इस यात्रा में आपको इन सब चीजों का कोई जरुरत नहीं पड़ने वाली है, और अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है तो फिर आप वहां के स्तानीय पुलिस का मदद ले सकते है । हथियार ही हर परेशानी का समाधान नहीं निकलता ।

9 . पहचान  :-

किसी भी दुसरे आदमी के नाम पर यात्रा हरगिज न करें इससे आप दिक्कत में पड़ सकते है । जैसे की कई बार यात्रा अकेले करने के दौरान अगर कुछ हादसें हो जाते है , तो अगर दुसरे आदमी के नाम से यात्रा कर रहे होंगे तो पहचान करने में दिक्कत आ सकती है । इसलिए सावधान रहें और हमेशा अपने सही पहचान और जानकारी के साथ यात्रा पर जाएँ ।

10 . टूर गाइड :-

अपने पास एक टूर गाइड जरुर रखे ताकि आपको जहग – जहग की जानकारी मिलती रहे । इसके अलावा गाइड रखने का फायदा ये भी है की आपकी यात्रा में आपका बहुत सारा समय बच जायेगा । क्योंकि गाइड को वहां की खाना , रहना , घूमना से लेकर हर छोटे – बड़े जरुरी जानकारी होती है ।

निष्कर्ष । conclusion of chardham yatra hindi me :-

तो अगर आप अपने चारधाम यात्रा के दौरान हमरे बताये गए इस 10 बातों का ध्यान रखते है  तो फिर आपको यात्रा में कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होने वाली है । चारधाम यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी वाला आर्टिकल कैसा लगा हमें टिप्पणी कर जरुर बताएं और इसके अलावा आपको आपकी चारधाम यात्रा में कोई भी दिक्कत आई हो तो वो भी बता सकते है । उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से कुछ मदद जरुर मिली होगी और अगर आपके अलवा कोई आपके रिश्तेदार इस यात्रा पर जाने वालें है तो उन्हें भी ये शेयर करक  उनकी मदद कर सकते है  ।

धन्यवाद !

अन्य पढ़ें :-  आपने चार धाम की यात्रा तो कर ली लेकिन जग्गनाथ धाम पूरी की यात्रा के बिना चारधाम यात्रा अधूरी ही लगती है ।                                                                                       ” जग्गनाथ धाम पूरी की जानकारी “

 

Leave a Comment