दार्जीलिंग के प्रमुख दर्शनीय स्थल /Top 10 places to visit in darjeeling in Hindi /darjeeling tourism

darjeeling tourism
toy train

दार्जीलिंग ( darjeeling tourism in hindi )

दार्जीलिंग  समुद्र-तल से 2134 की ऊंचाई पर कंचनजंघा पर्वत की गोद में बसा पक्षिम बंगाल का एक हिल स्टेशन है  कहा जाता है दार्जिलिंग पहले नेपाल के कब्जे में हुआ करता था, इसे अंग्रेजो ने सुगोली संधि के तहत अपने कब्जे में किया था।  अंग्रेजो को यह स्थल बहुत  प्रिय था, इसी वजह से वे इस जगह को अत्यधिक विकसित किया, तो अगर आप अपने फैमिली , दोस्त ,या नव विवाहित पत्नी के साथ अपना अगला ट्रिप दार्जीलिंग का करने का सोच रहें है तो इस  आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्योंकि हम इस आर्टिकल में  दार्जीलिंग के 10 प्रमुख दर्शनीय स्थल , दार्जीलिंग जाने का सही समय क्या है ?, दार्जीलिंग कैसे जाएँ ? और तो और दार्जीलिंग टूर में अप्रोक्स कितना खर्च होगा । वर्तमान समय से ही दार्जिलिंग अपने नैसगिर्क सोंदर्य ,चाय बागानों , उधानो , संस्थानों ,मठो और मंदिरों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है । 

दार्जीलिंग के प्रमुख दर्शनीय स्थल ( Top 10 places to visit in darjeeling in Hindi)

बतासिया लूप (places to visit in darjeeling in 1 day) – दार्जीलिंग  सहर से 5 km की दुरी पर स्थित बतासिया लूप रेलवे इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना है इस स्थान पर खिलौना ट्रेन एक जबरजस्त मोड़ लेती है जिसे देखने का एक अलग ही मज़ा है साथ ही साथ यहाँ पर आप दार्जिलिंग के ट्रेडिशनल ड्रेस मात्र 60रु प्रति रेंट के हिसाब से पहन कर फोटो भी ले सकते है यहीं पर सन 1947 के युद्ध में शहीद हुए वीरों की याद में एक स्मारक भी बनाया गया है यहाँ से आप दूरबीन से 50रु p /p  के हिसाब से दार्जीलिंग  के प्रमुख पर्यटन स्थल को भी देख सकते है , और अगर मौसम आपका साथ दे तो यहाँ से आप कंचनजंगा पर्वत जो की समुद्र तल से 8,586 m. ऊंचाई पर है उसे देख सकते है । 

टाइगर हिल – दार्जीलिंग  से 11 km दूर तथा 2590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित टाइगर हिल एक रमणीय स्थल है यहाँ जाने के लिए आपको रात के 3-4 बजे ही होटल से निकलना होगा क्यूकी  टाइगर हिल से कंचनजंगा की पहाडियों से सनराइज का व्यू दीखता है

इसे देखने के लिए हजारो लोग रोज यहाँ पर आते है लेकिन इसे देखने का  हर किसी के नसीब में नहीं होता है क्यूकी कभी मौसम साफ़ होता है तो कभी बादलों से पूरा पर्वत ढक जाता है यहाँ से आप जानू (25,000 फुट ) मकालू (27,769 फुट ) काबरू (24,000 फुट  )  आदि विस्व प्रशिद चोटियों को भी देख सकते हैं साथ ही साथ तिब्बत का सुन्दरतम पर्वत ` चोमोल हरि ` यहाँ से केवल 135 km दूर है

मॉल रोड (places to visit in darjeeling for couples) बतासिया लूप से 4.5 km की दुरी पर मॉल रोड जहा पर दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है ये जगह फेमस जगह इसलिए है  । यहाँ पर सबसे ज्यादा नए विवाहित जोड़ियों को सबसे ज्यादा देखा जा सकता है वे यहाँ अपना समय बिताने जरुर आते है । क्योंकि  जो भी नए विवाहित जोड़ा  दार्जीलिंग  घुमने के लिए आते है वे एक बार मॉल रोड जाना और घूमना जरुर पसंद करते है । यहाँ पर कभी – कभी म्यूजिक इवेंट्स शोज भी होते रहते है, और आप दार्जीलिंग कोई टूर पैकेज के द्वारा आते है तो उस पैकेज  में मॉल रोड इन्क्लुड रहता ही है ज्यादा जानकारी के लिए  इसे भी पढ़ सकते है । darjeeling tourism 

हैप्पी वैली टी गार्डन  (Happy valley darjeeling) – बतासिया लूप से हैप्पी वैली  की दुरी मात्र 6 km है  , यहाँ पर आप सुन्दर चाय बगान का लुप्त उठा सकते है हैप्पी वैली चाय बगान  के पास में ही हैप्पी वैली संग्रहालय  भी है आप वह भी घूम सकते है

रॉक गार्डन – रॉक गार्डन दार्जीलिंग रेलवे स्टेशन से केवल 4 km दूर है इस गार्डन की खासियत यह है की इसे पहाड़ो और चट्टानों को काटकर बनाया गया है इसी वजह से यह रॉक गार्डन के नाम से जाना जाता है रॉक गार्डन के starting रास्ता तो अच्छा है पर अंतिम का 1 km बहुत ख़राब है लेकिन आप जब तक यहाँ घुमने जायेंगे सायद तब तक आपको रास्ता बना हुआ मिले , रॉक गार्डन में एन्ट्री करते ही आपको खुबसूरत वॉटरफॉल दिखाई देंगे रॉक गार्डन की एन्ट्री फी 20रु है और ये सुबह 8 बजे से साम के 5 बजे तक खुला रहता है

लेबांग रेसकोर्स – घुड़सवारी के शोकिन लोगों के लिए दार्जीलिंग में लेबांग रेसकोर्स है ये दुनियां की  सबसे ऊँची रेसकोर्स है तथा दार्जीलिंग से इसकी दुरी मात्र 8 km है

सेनथल झील  – यह खुबसूरत झील दार्जीलिंग से लगभग 10 km की दुरी पर स्थित है यह समुद्र तल से लगभग  8160 फुट है यह एक पिकनिक स्पॉट है जहाँ पर लोग अपने फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक एन्जॉय करने के लिए आते है

दार्जीलिंग जूलॉजिकल पार्क ( darjeeling zoological park ) –  बतासिया लूप से लगभग 7.5 km की दुरी पर ये पहाड़ी जानवरों और चिड़ियों को देखने के लिए बहुत ही अच्छा पार्क है यहाँ पर आप पहाड़ी जानवरों और चिड़ियों के साथ -साथ पार्क के अन्दर  musium में लुप्त हुए जानवरों और चिड़ियों को भी देख सकते है । darjeeling tourism

सिंगला – रंगीत नदी के किनारे पर स्थित सिंगला एक खुबसूरत पर्यटन स्थल है यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता पर्यटकों का मन मोह लेती है

विक्टोरिया जलप्रपात – अगर आपके पास समय बचता है तो आप विक्टोरिया जलप्रपात घूम सकते है जो की लगभग 100 फुट ऊँचा यह खुबसूरत जलप्रपात बिजली उत्पन्न करने के काम में भी आता है। darjeeling tourism

दार्जीलिंग के प्रमुख दर्शनीय स्थल  Top 10 places to visit in darjeeling in Hindi के बारे में तो जान गये है तो आब जानते है darjeeling tourism

दार्जीलिंग कैसे जाएँ ( darjeeling tour and travels)

दर्जेलिंग जाने के लिए आपको सबसे पहले न्यू जल्पैगुड़ी रेलवे स्टेशन आना होगा और नहीं तो आपको सिल्लिगुड़ी आना होगा इन दोनों जगह से आपको टैक्सी बुक करने के लिए मिल जायेगा क्यूकी दार्जीलिंग तक direct कोई ट्रेन या फ्लाइट नहीं है तो आपको जल्पैगुड़ी या सिल्लिगुड़ी आना ही पड़ेगा इन दोनों ही जगह से अगर आप टैक्सी से दार्जीलिंग जाते है तो आपको 200 से 400p/p के around देना पड़ेगा और अगर बस में जाते है तो सिर्फ 100 से 150 ही लगेंगे darjeeling tourism

दार्जीलिंग घुमने का सही समय  (best time to visit darjeeling)

घुमने के लिहाज से दार्जीलिंग मई से जून के मध्य तथा सितम्बर से नवम्बर के मध्य उपयुक्त है यहाँ गर्मियों में भी हलके ऊनि कपड़ो का जरुरत होता है darjeeling tourism

दार्जीलिंग टूर बजट (darjeeling tour cost per head)

होटल – 1200 (2 दिन )

ट्रांसपोर्ट – 600 ( दार्जीलिंग up and down )

खाना – 400 (3 दिन )  = 1200

sightseeing – 1500

एन्ट्री टिकट – 300

total = 4800 p/p    ( यह आपके ऊपर डिपेंड करता है की कोन से जगह में कितने एक्स्ट्रा खर्च करते हो )

इसे भी पढ़े :- शिलोंग टूर पपैकेज 

गोवा टूर गाइड 

 

2 thoughts on “दार्जीलिंग के प्रमुख दर्शनीय स्थल /Top 10 places to visit in darjeeling in Hindi /darjeeling tourism”

Leave a Comment