Paragliding In Bir Billing : दुनिया की सबसे प्रशिद्ध पैराग्लाइडिंग स्पॉट
अगर आप इस गर्मी में कहीं ऐसा जगह घूमना चाहते है ,जो की बिलकुल ही ठंडी हो और साथ ही साथ आपको उड़ने का मज़ा भी दे तो बीर बिलिंग से बेहतर जगह नहीं हो सकती। आप इस जगह घुमने का प्लान अपना अगला ट्रिप के लिस्ट में जोड़ सकते है आप यहाँ पर खुले खुले असमान में पैराग्लाइडिंग के साथ साथ अन्य एक्टिविटी भी कर सकते है हिमाचल परदेश के कांगड़ा जिले का एक गाँव है, यहाँ पर सबसे ज्यादा लोग पैराग्लाइडिंग करने के लिए आते है । यह पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा की बीर बिलिंग घुमने और यहाँ की पैराग्लाइडिंग का मज़ा लेने का सही समय क्या होगा , कैसे आप यहाँ तक पहुच सकते है । Paragliding In Bir Billing
मुख्य प्रश्न : –
- बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग करने का सही समय
- बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के अलावा और क्या क्या कर सकते है
- घुमने के लिए प्रमुख जगहों की जानकारी ।
- बीर बिलिंग कैसे पहुचें , कहाँ ठहरें , कुल खर्च
- क्या बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग खुला है ?
क्या बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग खुला है ? Is Paragliding open in Bir Billing
covid महामारी के बाद अभी बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी के लिए सभी पर्यटकों के लिए खोर दिया गया है । बहुत दिनों तक बंद होने के कारण अभी के समय यहाँ पर हर वक्त लोगों का भीड़ ज्यादा लगा रहता है ।
बीर बिलिंग कैसे पहुचें ? How To Reach Bir Billing ?
ट्रेन द्वारा – यहाँ पहुचने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है पठानकोट यहाँ पहुचने के बाद आपको कैब या टैक्सी लेनी होगी जिसका किराया लगभग 2000 के करीब लगेगा और अगर आप 3 या 4 के ग्रुप में जाते है तो फिर आपको कम किराया देना होगा । पठानकोट की रेल सेवाएँ देश के प्रमुख शहरों से सीधा जुड़ा हुआ है ।
सड़क मार्ग – अगर आप सड़क मार्ग द्वारा बीर बिलिंग तक पहुचना चाहते है तो आपके लिए बहुत ही बेस्ट ऑप्शन रहेगा क्योंकि रास्ता बहुत ही अच्छा है साथ ही साथ आप रास्ता में खुबसूरत वादियों का लुप्त भी उठा सकते है, और रास्ता में जो आपको सनसेट का जो व्यू मिलेगा वो न भूलने लायक होगा । तो हो सके तो आप बीर बिलिंग सड़क मार्ग द्वारा ही प्लान करे आपको बेटर experience मिलेगा । अगर आप दिल्ली से आ रहे है तो फिर दिल्ली से बीर तक की दुरी लगभग 530 – 540 के around होगा । Paragliding In Bir Billing
पैराग्लाइडिंग-( best time for paragliding in bir billing )
बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग करने का सबसे सही समय अप्रैल से मिड जून तक का माना जाता है, यहाँ की पैराग्लाइडिंग दुनिया की सबसे प्रशिद्ध पैराग्लाइडिंग स्पॉट है, यहाँ पर हर साल लाखों लोग पैराग्लाइडिंग करने के लिए आते है । 2015 में यहाँ पर पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड कप भी हुआ था, और अगर आप पैराग्लाइडिंग का कार्स करना चाहते है , तो यहाँ पर इसका कोर्स भी मिल जायेगा । अगर आप कभी एक बार भी पैराग्लाइडिंग नहीं किये है, तो फिर बीर बिलिंग आइये और एक पर पैराग्लाइडिंग का मज़ा एक बार जरुर उठाइए । आपके मन में ये सवाल जरुर होगा की क्या पैराग्लाइडिंग करना जरुरी है मै कहता हूँ हाँ जरुरी है क्योंकि अगर आप बीर बिलिंग घुमने आते है और पैराग्लाइडिंग नहीं करते है तो फिर आपका पुरा ट्रिप अधुरा लगेगा ऐसा इसलिए क्योंकि जो आप निचे से बीर की सुन्दरता नहीं देख सकते वो आप पैराग्लाइडिंग करते ऊपर से जो देखेंगे वो आप भूल ही नहीं सकते है । आप पैराग्लाइडिंग करते हुए पूरा बीर बिलिंग शहर का नज़ारा देख सकते है । बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का cost 2000 है जिसमे 1500 पैराग्लाइडिंग का और 500 GoPro का लगेगा और अगर आप अपना GoPro ले के जाते है नतो फिर उसका cost भी बच जायेगा और बाकि आपको वहां पहुचने के बाद पता चल जायेगा । Paragliding In Bir Billing
अन्य एक्टिविटी :-
इसके अलावा यहाँ पर आप ट्रेकिंग भी कर सकते है राज गुंधा नाम से फेमस ट्रेकिंग स्पॉट है । कई सरे छोटे छोटे हइक भी है जो की आप कर सकते है अगर आप यहाँ हाईकिंग और ट्रेकिंग के लिए ही आते ही तो फिर आप हाईकिंग और ट्रेकिंग के शमान अपने साथ ले के आ सकते हो या फिर यहाँ आने के बाद भी आपको सब कुछ मिल जायेगा जिसका रेंट आपको यहाँ आने के बाद पता चलेगा ।
साइकिलिंग – बीर बिलिंग में साइकिलिंग करने का एक अलग ही मज़ा है यहाँ के सीधे और घुमावदार रास्ता आपका मन जरुर मोह लेगा । बीर बिलिंग में साइकिलिंग करने का कॉस्ट 350 एक साइकिल का रेंट दे कर आप साइकिल ले सकते है आप 4- 5 किलोमीटर के अन्दर साइकिलिंग कर सकते है ।
बीर बिलिंग में कहाँ ठहरें ? Where To Stay In Bir Biliing ?
वैसे तो बीर बिलिंग में ठहरने के लिए कई सरे होटल आपको मिल जायेगा लेकिन इसके अलावा आप होम स्टे भी यहाँ पर कर सकते है अगर आपको नए लोगों से घुलना मिलना पसंद है तो होम स्टे आपके लिए बेस्ट होगा यहाँ के लोगों का टूरिस्ट लोगों के प्रति बहुत ही अच्छा है वे आपसे अपने मेहमान की तरह ही पेश आएंगे, जो की यहाँ के लोगों का सबसे बड़ा खूबी है । और अगर कुछ अलग तरह से बीर को एक्सप्लोर करना चाहते हो तो फिर आप कैम्पिंग भी कर सकते है । लेकिन ध्यान से आप कैम्पिंग कोई गाँव के बगल या फिर और लोग भी वहां कैम्पिंग कर रहे हो वही करे और लोकल लोगों से जरुर शलाह ले जो की आपके टूर के लिए बिलकुल सेफ रहेगा । Paragliding In Bir Billing
बीर बिलिंग घुमने का सही समय । best time for visit in bir billing
बीर बिलिंग घुमने का सबसे सही समय अप्रैल से मिड जून तक का माना जाता है क्योंकि इस समय बाकि जगह के लोग गर्मी से परेसान रहते है , तो वही बीर बिलिंग में थोडा – थोडा ठंड का अहसास मिलता है , इसलिए इस समय पर यहाँ सबसे ज्यादा लोगों आना भी पसंद करते है और इस समय यहाँ पर पैराग्लाइडिंग भी खूब एन्जॉय के साथ किया जा सकता है मौसम सुहावना होने के साथ-साथ आश्मान में फैली बादलों की पहाड़ का दृश्य ऊपर से बहुत ही मनमोहक लगती है । Bir Billing tour package
कुल खर्च – Cheapest trip Bir Billing
अगर आप बीर बिलिंग केवल explore करना चाहते है तो फिर आपका लगभग total खर्च जो आयेगा 3000 लेकिन इसके अलावा आप other activity करते है ( पैराग्लाइडिंग ,साइकिलिंग ) तो फिर around 5000 तक लग जायेगा । तो अगर आपको इसके अलावा कोई सवाल है तो फिर आप हमें निचे comment कर सकते है नहीं तो आप contact us में जाके आप contact भी कर सकते है THANK YOU .
इसे भी पढ़े :- गुरुडोंगमार झील सिक्किम की जानकारी
अपने बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की है बीर बिलिंग के बारे में,
धन्यवाद् !
Nice information
Thank you